समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : एकमात्र गोल्डन पार्क(Golden Park) की बदहाली(poor condition) को लेकर नगर विकास मंच(Nagar Vikas Manch) के प्रयासों के बाद गोल्डन पार्क में आज प्रशासन के अधिकारियों ने निरीक्षण(administrative officials inspected) किया।
जानकारी देते हुए समालखा नगर विकास मंच समालखा के अध्यक्ष कुलभूषण अरोड़ा(Kulbhushan Arora) ने बताया केवल एक बरसात आने से ही नालियों और नाले का गंदा पानी गोल्डन पार्क में प्रवेश कर गया जिससे सारे पार्क में गंदगी और कीचड़ भर गया। पूरे पार्क में बदबू फैल गई, पेड़ पौधे मर चुके हैं, घास खराब हो गई है। इसके अलावा शहर में भी गंदगी का आलम है। भूषण ने बताया कि गोल्डन पार्क में लाखों रुपए की लागत से पानी का फवारा लगाया गया जो आज तक नहीं चला।पार्क के चारों तरफ गंदगी है।

जन स्वास्थ्य विभाग का नलकूप बंद होने के कगार पर है। जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को पानी नहीं मिल रहा इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर मंच के पदाधिकारी राजेंद्र रोहिल्ला, सचिव अनिल शर्मा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिले थे और तीन बार एसडीएम कार्यालय में लगने वाले समाधान कैंप में भी इन समस्याओं की शिकायत दी थी। जिनको देखते हुए एसडीम अमित कुमार अपने स्टाफ और अधिकारियों के साथ गोल्डन पार्क में पहुंचे जहां वह गोल्डन पार्क में गंदगी को देखकर हैरान हो गए। उन्होंने नगर पालिका समालखा के इंजीनियर और सचिव को बुलाकर हालात से अवगत करवाया और जल्द ही समस्या का समाधान करने के लिए कहा।
सचिव को दिए तुरंत कार्रवाई के आदेश
स्थानीय लोगों ने भी अपनी नाराजगी एसडीएम के सामने रखी इस अवसर पर नगर पालिका के पदाधिकारी ने एक महीने में सारी समस्याओं को दूर करने का वायदा किया। गोल्डन पार्क का निरीक्षण करने के बाद एसडीएम ने स्टाफ के साथ पैदल ही मुख्य नाले में गंदगी देखने पहुंच गए, जहां पाया गया कि नाले गंदगी से पूरी तरह भरे हुए थे। उन्होंने नगर पालिका के सचिव को तुरंत कार्रवाई करने के आदेश दिए तथा गोल्डन पार्क के गेट के पास गाय भैंस बांधने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।

गंदगी फैलाने वालो के काटो चालान
इसके उपरांत वह निरीक्षण करते हुए आगे बढ़े तो गंदगी के ढेर दिखाई दिए। उन्होंने सचिव को आदेश दिया गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्यवाई करो और इन सबके चालान काटो। इस मौके पर हथवाला स्कूल के प्रिंसिपल राजेंद्र रोहिल्ला, सचिव अनिल शर्मा, कोषाध्यक्ष रामनिवास गोयल, पूर्व प्रधान संजय कुच्छल, पार्षद पति विपिन छाबड़ा तथा काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।