Anshi Mann of Arya College secured first position in Kurukshetra University

Arya College की अंशी मान ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय में किया पहला स्थान हासिल

पानीपत

वीरवार को कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र ने बी.ए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के पांचवें समेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी किएगए। जिसमें Arya स्नातकोत्तर महाविद्यालय के सात विद्यार्थियों ने मेरिट सूची में स्थान हासिल कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। केयूके की मेरिट सूची में स्थान पाने पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को कॉलेज प्रांगण में मिठाई खिलाकर कर स्वागत किया व बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.सतबीर सिंह व अन्य स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी निरंतर प्रत्येक क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि अर्थशास्त्र के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। मंजिल निर्धारित कर आगे बढ़ने से हमें सफलता अवश्य मिलती है। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान सुरेंद्र सिंगला ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता व स्टॉफ सदस्यों की मेहनत रंग ला रही है जिसकी बदौलत हमारे विद्यार्थी देश,प्रदेश में प्रत्येक क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र द्वारा घोषित बी.ए इकोनॉमिक्स ऑनर्स के पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा परिणामों में आर्य कॉलेज की छात्रा अंशी मान ने 324 अंक लेकर पहला स्थान, कुशाग्रा ने 320 अंकों के साथ दूसरा, तान्या ने 308 अंकों के साथ पांचवां, दिव्यांशी सिंह ने 400 अंकों के सातवां, अरुणिमा पाल ने 293 अंकों के साथ मरीट सूची में आठवां स्थान हासिल किया। वहीं स्वेता कुमारी व छात्र चांद ने भी मरीट सूची में स्थान बनाया इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ सदस्यों सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य खबरें