Ansal Resident Welfare Association

Ansal रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन चुनाव को लेकर Ashim Jain ऐडमिनिस्ट्रेट नियुक्त, 3 माह में Election

पानीपत

Panipat : अंसल(Ansal) रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव(Election) के लिए रजिस्ट्रार फर्म एण्ड सोसाइटीज अधिकारी क्षितिज ने अशीम जैन(Ashim Jain) रिटायर्ड सिविल इंजीनियर जीबीएन गोवर्मेंट पॉलिटेक्निक नीलोखेड़ी को अंडर सेक्शन 39(10) ऑफ हरियाणा रजिस्ट्रेशन एंड रेगुलेशनऑफ सोसाइटीज एक्ट 2012 के तहत ऐडमिंस्ट्रेटर नियुक्त किया है, ताकि अंसल रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के निष्पक्ष चुनाव कराये जा सके।

यह जानकारी पहली अढ़ोक कमेटी के सदस्य सुरेंद्र राणा ने दी। उन्होंने बताया कि इससे पहले 15 फ़रवरी को मैडम संजीत कौर रजिस्ट्रार फ़ायर्मैक एंड सोसाइटीज पानीपत ने एक सात सदस्यों की अढ़ोक कमेटी बनाई थी, जिसका कार्य काल तीन मास का था, जो कि बिना चुनाव प्रक्रिया आरंभ कराए 14 मई 2024 को पूरा हो गया। कमेटी के कन्वेनर ने कमेटी का समय 4 मास बढ़ाने की एक एप्लिकेशन रजिस्ट्रार ऑफिस में बिना अढ़ोक सदस्यों की सहमति के दी।

जिसका विरोध अढ़ोक कमेटी के दो सदस्यों सुरेंद्र राणा एवं सुरभि शर्मा लिखित में तभी किया और अनुरोध किया कि इस अदोक कमेटी की जगह दूसरी कमेटी ऐसे सदस्यों की बनाए जो चुनाव कराने की मंशा रखते हो। इस पर मैडम क्षितिज ने असीम जैन को चुनाव संपन्न कराने के लिए ऐडमिनिस्ट्रेट नियुक्त किया है, जो अगले तीन मास में एन्सल रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के निष्पक्ष चुनाव करवाएंगे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *