b.ed final result ghosit lnt college of education me khushi ki leher

बीएड फाइनल रिजल्ट घोषित, एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में खुशी की लहर

पानीपत

समालखा, (अशोक शर्मा) : चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी जींद में मंगलवार को बीएड फाइनल का रिजल्ट घोषित किया है। जिसमें एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन मछरौली पानीपत में खुशी की लहर है। आर्ट एंड कॉमर्स ग्रुप में फर्स्ट पोजीशन शीतल कुमारी ने, सेकंड पोजीशन काफी ने, थर्ड पोजीशन गरिमा शाह ने हासिल की।

साइंस ग्रुप में फर्स्ट पोजिशन पारुल,सेकंड पोजिशन अंजली, थर्ड पोजिशन रिया ने प्राप्त की है। कॉलेज की चेयरपर्सन मीनाक्षी गुप्ता ने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि यह बच्चों और अध्यापको की मेहनत का फल है।

कॉलेज के प्राचार्य लोकेश शर्मा ने बच्चों को बधाइयां दी और मिठाई खिलाई। कॉलेज के मैनेजर राकेश धीमान ने बताया कि यूनिवर्सिटी ने जो रिजल्ट डिक्लेअर किया है, उसमें हमारे बच्चों ने बहुत अच्छा परिणाम हासिल किया है। कॉलेज में बहुत खुशी की लहर है। लड़कियों ने साबित कर दिया है कि उनको अगर मौका दिया जाएगा तो वह किसी भी क्षेत्र में कम नहीं। इस मौके पर डॉ. लोकेश शर्मा, डॉक्टर राजेश भारद्वाज, डॉक्टर बलजीत सिंह, डॉक्टर दर्शन धीमान, डॉक्टर पूनम, प्रदीप, सोनिया बंसल आदि मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join