Shri Shyam Phalgun Festival

Shri Shyam Phalgun Festival : हारे को सहारा देने वाले हैं बाबा श्याम, भाजपा नेता संजय छौक्कर बोलें सबकी मनोकामना करते हैं पूर्ण

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) Shri Shyam Phalgun Festival : भाजपा नेता संजय छौक्कर ने कहा कि बाबा श्याम भगवान कृष्ण के अवतार हैं। निर्बल और हारे हुए को सहारा देने वाले बाबा श्याम सबकी मनोकामना पूर्ण करते हैं, इसीलिए उन्हें हारे का सहारा भी कहा जाता है। फाल्गुन महोत्सव की शुरुआत के साथ चुलकाना धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है। प्रदेश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालु चुलकाना धाम पहुंचकर अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं।

यह बातें भाजपा नेता संजय छौक्कर ने पानीपत के खंड समालखा में श्री श्याम सखा परिवार पट्टीकल्याणा द्वारा निकाली गई भव्य श्री श्याम निशान पदयात्रा के स्वागत के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सदियों से बाबा श्याम हारे तथा निर्बल लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के अवतार बाबा श्याम वर्तमान युग में हर जरूरतमंद और सहारे की उम्मीद रखने वाले शख्स का भला करते हैं तथा उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

संजय 14

भाजपा नेता संजय छौक्कर ने कहा कि हमें अपने जीवन में समाज तथा राष्ट्र के उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लेना चाहिए, तभी हम अपने नागरिक कर्तव्य को बेहतर तरीके से निभा पाएंगे। इस अवसर पर श्री श्याम सखा परिवार के सदस्यों ने संजय छौक्कर को श्याम बाबा की तस्वीर भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Whatsapp Channel Join

संजय 12

इस दौरान जीतांसु मित्तल, किरण भगत, पालू भगत ने बताया कि श्याम सखा परिवार हर वर्ष फागुन के महीने में निशान पदयात्रा निकलता है। यह यात्रा गांव पट्टीकल्याणा से शुरू होकर समालखा बाजार से होते हुए चुलकाना धाम पहुंचती है। सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल होते हैं। चुलकाना धाम पहुंचकर सभी की सुख-समृद्धि की कामना की जाती है।

संजय 13