(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हिन्दू धर्म में Karva Chauth का त्योहार अत्यंत उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन विवाहित महिलाएं अपने पत्तियों की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत करती है। जिन महिलाओं की हाल ही में शादी हुई है उनके लिए पहला करवा चौथ का व्रत विशेष महत्व रखता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं 16 श्रृंगार करके नए वस्त्र पहनकर अपने आपको सजाती हैं और पूजा की तैयारी श्रद्धा के साथ करती हैं।
करवा चौथ में हाथों में मेहंदी लगान सोलह श्रृंगारों में से एक महत्वपूर्ण श्रृंगार है। सुहागिन डॉ अंजली शर्मा ने बताया कि वह अपने पति की लम्बी आयु व परिवार की खुशहाली के हमेशा करवा चौथ पर व्रत रखती हैं। वे चाहती हैं कि सभी परिवारों व प्रदेश में सुख शांति बनी रहें। शनिवार को बाजार में मेहंदी लगाने वालों की दुकानो पर सुहागिनों संग अविवाहित युवितयां भी मेहंदी लगवा रही थी।
मेहंदी लगाने वाले रवि, निशू, मोहित, विशाल, सुमित ने बताया एक हाथ पर डिजाइन के हिसाब से 100 रुपए से लेकर 200 रुपए, जबकि दोनों हाथों पर डिजाइन के मुताबिक 400 रुपए, दोनों हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाने का दाम 600 रुपए हैं।इसमें राजस्थानी, डिजाइनर बूटें, पोर्ट्रेट, फुल हैंड, अरेबिक स्टाइल आदि की डिमांड सबसे ज्यादा। इसके अलावा महिलाओं द्वारा करवाचौथ पर सजने के लिए मेकअप आर्टिस्ट समेत ब्यूटी पार्लर भी बुक हैं,जिसको लेकर लंबी वेटिंग भी चल रही है। रवि ने बताया कि महिलाओं में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेहंदी लगाने वालों की काफी भीड़ रही। हालांकि, महंगाई के चलते इस वर्ष संख्या कम रही।