पूर्व विधायक प्रमोद विज

पानीपत में हुआ भजन संध्या का आयोजन, पूर्व विधायक ने दीप प्रज्जवलित कर किया कार्यक्रम का शुभारंभ

पानीपत

पानीपत में शनिवार को हुडा सेक्टर 25 स्थित दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड द्वारा संचालित श्री रघुनाथ धाम में कार्तिक पूर्णिमा एवं संक्राति के उपलक्ष्य में ‘इक शाम मुकटां वाले दे नाम’ नाम से भजन संध्या का आयोजन किया गया। पूर्व विधायक प्रमोद विज और गजेन्द्र सलूजा प्रतिनिधि लोकसभा सांसद ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की।

भजन संध्या में सुप्रसिद्ध भजन गायक नरेश सहगल ने ‘‘आ बैठ मेरे कौल तैनूं तकदी रवां’’, ‘‘जादू कर गयो यशोमति को ये लाल’’, ‘‘मेरे सरकार का दीदार बड़ा, कृष्ण बड़ा प्यारा है, गोविन्द बड़ा प्यारा है’’ आदि भजनों से उपस्थिति जनसमुदाय को भक्तिभाव से झूमने पर विवश कर दिया।

इस अवसर पर प्रमोद विज ने कहा कि मंदिर हमारी आध्यात्मिक शक्ति का केंद्र है जहां जाकर हम आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त करते हैं। हमें ऐसे सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों में अवश्य भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दशहरा कमेटी सनौली रोड द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक क्षेत्र में किये जा रहे कार्य सराहनीय हैं। क्योंकि सामाजिक भागीदारी के बिना समाज में समानता लाना असंभव है।

Whatsapp Channel Join

466848415 1775491693255833 3086975883792132951 n 1

इस मौके पर गजेंद्र सलूजा ने कहा कि वह खुद दशहरा कमेटी के सदस्य हैं, इस मौके पर वह अपने परिवार के बीच आये हैं, इसलिए अपने भाइयों द्वारा सम्मानित किये जाने पर उन्हें गर्व महसूस हो रहा है। चेयरमैन सूरज दुरेजा, रमेश माटा, भरत अरोड़ा, संदीप दुआ, हिमांशु अरोड़ा, तिलक राज छाबड़ा, डॉ. रमेश चुघ, अशोक नारंग, प्रीतम गुलाटी, चिमन सेठी, कृष्ण शर्मा, अमित तनेजा, जय दयाल तनेजा, कैलाश नारंग, तरूण धमीजा देवेन्द्र रेवड़ी, किशोर अरोड़ा, हरीश मक्कड़, संजय मग्गू, सूरज बठला, साहिल वशिष्ठ, महेंद्र पसरीचा, सूरज बरेजा, दीनानाथ, सुमित नारंग, राजकुमार छाबड़ा, मोहित आहूजा आदि मौजूद थे।

अन्य खबरें पढ़ें….