भारतीय किसान यूनियन टिकैत के प्रदेश महासचिव एवं पूर्व प्रधान सोनू मालपुरिया पर जान से मारने की नियत से किसान नेता हरेंद्र राणा पर हमला करवाने का आरोप लगा है। बता दे पिछले 6 महीने से पानीपत किसान भवन कब्जा विवाद को लेकर गैंगस्टर सोनू मालपुरिया और अन्य किसानों के बीच विवाद चल रहा था।
वही हरेंद्र राणा की गाड़ी का देर रात एक्सीडेंट हो गया। जिसमें उन्हें गंभीर चोटे आई है और उन्हें हस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक्सीडेंट से हमले का आरोप कुख्यात गैंगस्टर रहें और फिलहाल भाकियू टिकैत के प्रदेश महासचिव सोनू मालपुर पर लगाया गया है कि ये हमला सोनू मालपुर ने करवाया है और बताया है कि उसने कल दिन में हरेंद्र राणा और अन्य किसान नेताओं को पीटने और सबक सिखाने कि धमकी भी दी थी।

जिसके खिलाफ उन्होंने कल शाम को थाने में शिकायत भी दी थी, किसानों का कहना है कि शिकायत देने के बाद हरेंद्र राणा अपनी कार में घर जा रहे थे, तो रास्ते में उनपर गैंगस्टर सोनू मालपुर ने जान से मारने की नियत से अपने गुर्गो से कार एक्सीडेंट करवा दी। जिसके खिलाफ किसान आज एसपी पानीपत को अपनी शिकायत भी देंगे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर दी हिदायत : सीटीएम
सीटीएम राजेश सोनी ने कहा कि सोनू मालपुरिया द्वारा एक धमकी भरा वीडियो वायरल किया गया था, जिस पर मॉडल टाउन थाना पुलिस ने आईपीसी की धारा 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है और हिदायत दी कि कोई भी आगे से इस प्रकार की वीडियो नहीं डालेगा और जब तक किसान भवन का दोबारा से प्रधान नियुक्त नहीं किया जाता, तब तक किसान भवन 11 सदस्य कमेटी के अंडर रहेगा।
सोनू मालपुर लाठी-डंडो से हमला करने वालों में से नहीं है
प्रशासन सोनू मालपुर और तमाम किसान नेताओं को चेतावनी देकर किसान भवन से निकले ही थे कि सोनू मालपुर एक बार फिर किसान भवन में आ पहुंचे। वहीं मीडिया ने सोनू मालपुर से बातचीत करने का प्रयास किया, तो सोनू मालपुर ने एक भी सवाल का सीधा जवाब नहीं दिया। उन्होंने बीती रात किसान नेता हरेंद्र राणा की गाड़ी के एक्सीडेंट करवाने के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सोनू मालपुर ऐसे काम नहीं करता, उन्होंने बातों ही बातों में इशारा करते हुए कहा कि सोनू मालपुर लाठी डंडों से हमला करने वालों में से नहीं है, वह तो गोलियों से बात करते हैं।
सोनू मालपुरिया उन्हें जान से मरवाना चाहता है : हरेंद्र
हरेंद्र राणा ने बताया कि जैसे ही सोनू मालपुर ने किसानों को धमकी देने का वीडियो जारी किया, उसके बाद कई किसान नेता पानीपत के मॉडल टाउन थाने में शिकायत देने पहुंचे और शिकायत देकर जैसे ही वह मार्केट से कुछ सामान लेकर अपने घर की तरफ निकले, वह मेहराणा गांव से निकले ही थे कि उन्हें महसूस हुआ कि कोई उनका पीछा कर रहा है और कुछ ही देर में उनकी गाड़ी को पीछे से ठोक दिया। हरेंद्र राणा ने इस हमले के पीछे सोनू मालपुरिया की साजिश बताई है। उन्होंने कहा कि सोनू मालपुरिया उन्हें जान से मरवाना चाहता है। बीती रात हुए उन पर हमले को लेकर वह एसपी से मिलकर इसकी भी शिकायत पुलिस प्रशासन को देने का काम करेंगे।