Bhim Sachdeva became the head

Bhim Sachdeva बने श्री राम दशहरा कमेटी के पांचवी बार प्रधान, नई कार्यकारिणी गठन पर हुआ विचार-विमर्श

पानीपत

श्री राम दशहरा कमेटी(Shri Ram Dussehra Committee) बरसत रोड की सामान्य बैठक आज बरसत रोड स्थित हर्ष गार्डन(Harsh Garden) में सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ श्री हनुमान चालीसा के पाठ(Hanuman Chalisa recitation) से किया गया। जिसके बाद कमेटी के गत दिनों दुनिया को अलविदा कहने वाले स्व. जुगल आहूजा व खुशी राम वधवा को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजंलि दी गई। वहीं भीम सचदेवा(Bhim Sachdeva) को पांचवी बार प्रधान पद के लिए चुना गया।

बैठक में महासचिव सुभाष गुलाटी ने कहा कि कार्यकारिणी का समय पूरा होने पर नई कार्यकारिणी के गठन(new executive committee) को लेकर सभी के विचार जाने गए हैं। कोषाध्यक्ष राधे श्याम नासा ने गत वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। वहीं बैठक में सभी से विचार विमर्श के बाद लगातार पांचवी बार सर्वसम्मति से भीम सचदेवा को प्रधान चुना गया तथा अपनी कार्यकारिणी चुनने का अधिकार भी उन्हें दिया गया।

Bhim Sachdeva became the head - 2

मीडिया प्रभारी सुनील थम्मन ने बताया कि श्री राम दशहरा कमेटी का गठन 23 अगस्त 2009 को हुआ था। जिसके बाद वर्ष 2009, 2014, 2017, 2021 के बाद अब वर्ष 2024 में भी आज फिर से भीम सचदेवा को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया है। वहीं पांचवी बार प्रधान बनने पर भीम सचदेवा ने कमेटी के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया तथा विश्वास दिलाया कि भविष्य में और अधिक मेहनत से दशहरा कमेटी को बुलंदियों पर ले जाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

बैठक में ये रहे मौजूद

बैठक में मनोहर लाल शर्मा, राजकुमार जैन, सुनील चोपड़ा, हरबंस आनंद, सुभाष बठला, राजिंद्र ग्रोवर, सुनील थम्मन, हरीश अरोड़ा, गुलशन शर्मा, राकेश आंनद, यश माटा, सोम मदान, चन्द्र आर्य, प्रीतम बतरा, लाजपत मल्होत्रा, सतीश सुखीजा, अशोक कालड़ा, रमेश सतीजा, अर्जुन दास गंगवानी, अशोक कपूर, बीडी वधवा, हरीश खत्री, कमल आहूजा, मदन लाल मजोका, तरूण आहूजा, एकांश नासा, अनिल बजाज, सुरेंद्र परूथी, मोहित मिगलानी, अर्पित थम्मन, यशपाल चौधरी, राम स्परूप चावला, भीम सेन आर्य, महेश इन्द्र कुमार, कपिल भट्नागर, चमल गुलाटी, मनोज ढींगड़ा,

Bhim Sachdeva became the head - 3

अनिल चुघ, राजेंद्र पोपली, राममेहर कौशिक, भुवनेश वधवा, पवन मनूजा, कमल बजाज, सुंदर लाल वधवा, भीम सेन आर्य, मुनीष नागपाल, जगदीश आहूजा, तुषार अधलखा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। वहीं दूसरी तरफ भीम सचदेवा के पांचवी बार प्रधान बनने पर नगर के गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें व्यक्तिगत रूप से मुबारकबाद दी। जिसमें प्रदेश के पंचायत एवं सहाकारिता मंत्री महीपाल ढांडा के भाई हरपाल ढांडा, नगर सुधार मंडल के पूर्व प्रधान मुकेश टूटेजा,वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र सोनी, बंसत रामेदव, जोगिंद्र खुराना, सतीश ढीगड़ा, सतीश चुघ आदि शामिल रहे।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *