Haryana News : हरियाणा के जिला पानीपत के भावना चौक स्थित एक नर्सिंग होम संचालिका पर स्वास्थ्य विभाग टीम ने कड़ा एक्शन लिया है। प्रीत नर्सिंग होम में लापरवाही के कारण 42 दिन पहले एक जच्चा-बच्चा की मौत का मामला सामने आया था। जिसकी शिकायत महिला के पति ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दी थी। अब स्वास्थ्य अधिकारी ने मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम सील करने के साथ पुलिस को शिकायत दी है।
वहीं पुलिस ने शिकायत के आधार पर नर्सिंग होम संचालिका के खिलाफ 12 बड़ी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने संचालिका परमजीत कौर के खिलाफ 420, 188, 201, 511, 314, 315, 3, 4, 5 एमटीपी एक्ट, 18ए, 18(c) ड्रग एक्ट के अलावा 34 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है। जानकारी देते हुए गुरमीत सिंह ने बताया कि वह तहसील कैंप की विष्णु कॉलोनी का निवासी है और मजदूरी करता है। उसकी 38 वर्षीय पत्नी जसविंद्र कौर 6 माह की गर्भवती थी। वीरवार दोपहर 3 बजे उसे अचानक रक्त रिसाव होने लगा। इसके बाद उसे भावना चौक स्थित प्रीत नर्सिंग होम ले जाया गया।
आरोप है कि वहां डॉक्टरों ने शुरुआत से ही इलाज में ढील बरती। नर्सिंग होम में उनके पास सभी आवश्यक संसाधन नहीं होने की बात भी नहीं बताई गई। जब परिजनों ने उसकी पत्नी को डॉक्टरों से किसी अन्य अस्पताल ले जाने की बात कही तो डॉक्टरों ने कोई स्पष्ट जबाब नहीं दिया। देर रात डॉक्टरों ने परिजनों को महिला की सर्जरी करने को कहा था।
गुरमीत सिंह के अनुसार इसके बाद परिजनों ने हामी भरी। साथ ही पैसे भी जमा करवा दिए। फिर डॉक्टरों ने उसकी पत्नी की सर्जरी काफी देरी से शुरू की। सर्जरी के दौरान उसकी पत्नी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि महिला दो बच्चों की मां थी। जिसमें बड़ी बेटी 7 साल की हरसीरत है और 5 साल का बेटा तरूण है।