Panipat में एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने जीटी रोड पर भापरा मोड़ के पास नशा तस्कर को 70 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मोनू (निवासी मुरसैना, बदायूं, यूपी, हाल किरायेदार सेक्टर 13/17) के रूप में हुई है।
पुलिस टीम को मिली सूचना:
एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि सोमवार शाम को उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मोनू, जो कि मुरसैना बदायूं का निवासी है, एक्टिवा पर सवार होकर मादक पदार्थ लेकर पानीपत से समालखा की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने जीटी रोड पर भापरा मोड़ के पास नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहनों पर नजर रखने लगी।
गिरफ्तारी और बरामदगी:
कुछ देर बाद एक युवक एक्टिवा पर पानीपत की दिशा से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकवाकर पूछताछ की, तो उसने अपनी पहचान मोनू के रूप में बताई। इसके बाद पुलिस टीम ने ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ईटीओ डॉ. अजय कुमार की मौजूदगी में उसकी एक्टिवा की तलाशी ली। तलाशी के दौरान युवक की एक्टिवा की सीट के नीचे से एक पोलोथीन में 70 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की स्वीकारोक्ति:
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह शॉर्टकट तरीके से पैसे कमाने के लिए कुछ दिन पहले यूपी के कैराना से 100 ग्राम चरस कम कीमत पर खरीदकर लाया था। उसमें से उसने 30 ग्राम चरस राह चलते नशा करने वालों को बेच दी थी, और बाकी बची 70 ग्राम चरस को वह सोमवार को एक्टिवा में समालखा की तरफ बेचने के लिए ले जा रहा था।
कानूनी कार्रवाई:
प्रभारी इंस्पेक्टर सुमित सरोहा ने बताया कि आरोपी मोनू के खिलाफ थाना समालखा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मंगलवार को पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे बेल मिल गई।