पानीपत में पराली जलाने के मामलों में कार्रवाई करते हुए कृषि विभाग के डायरेक्टर राज नारायण कौशिक ने पानीपत जिले के मतलौडा और इसराना उपमंडल के दो ADO (एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर) को सस्पेंड कर दिया है।
जिला उपायुक्त ने जारी किए कारण बताओ नोटिस
जिला उपायुक्त ने इस मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए चार एसएचओ, आठ पटवारी, और नौ ग्राम सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि 12 गांवों में सेटेलाइट से 28 लोकेशन की पहचान की गई थी, जिनमें से 15 लोकेशन पुख्ता पाई गईं।
किसानों को पराली न जलाने की अपील
सरकार की ओर से किसानों को पराली निस्तारण के लिए 1000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता दी जा रही है। पानीपत रिफाइनरी स्थित IOCL के इथेनॉल प्लांट में 2 लाख मीट्रिक टन पराली लेने की क्षमता है। पराली जलाने से यह प्लांट बंद होने का खतरा है, जिससे नेशनल लॉस हो सकता है। जिला उपायुक्त ने किसानों से अपील की है कि वे पराली न जलाएं और जरूरत पड़ने पर बेलर की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।