image 1694431915

Bijli Nigam का सी.ए गिरफ्तार, एक लाख की रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

पानीपत

हरियाणा के पानीपत जिले में एक बार फिर एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने कार्रवाई की है। टीम ने गांव बापौली में बिजली निगम के सीए सतबीर को 1 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी सतबीर बिल सेटलमेंट करने की एवज में रुपए ले रहा था।

व्यक्ति ने मामले की शिकायत एसीबी काे दी थी। इसके बाद टीम ने ट्रैप लगाकर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। जिसे मौके से पानीपत एसीबी कार्यालय लाया गया, यहां टीम कागजी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी देते हुए एसीबी इंस्पेक्टर सुमित कुमार ने बताया कि मामला साढ़े 5 लाख रुपए बिजली के बिल का था। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसकी एक फैक्ट्री है, जिसका इतना बिल आया था। उसका दावा था कि उसका इतना बिल नहीं बनता है।

Whatsapp Channel Join

इसके लिए उसने बिजली निगम अधिकारियों से संपर्क किया। बिजली निगम में ये लेखा-जोखा सीए सतबीर के पास था। इसलिए सतबीर ने सेटलमेंट के नाम पर 1 लाख रुपए की मांग की, जो कि शिकायतकर्ता देना नहीं चाह रहा था। लेकिन सतबीर लगातार मांग रहा था। जिसके बाद उसने एसीबी को कंप्लेंट कर दी।