Panipat: हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Panipat: हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

पानीपत

Panipat में CIA-वन पुलिस ने थाना शहर क्षेत्र में हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विशाल (चुलकाना), निखिल (बिहोली) और शिवम (सिवाह) के रूप में हुई है।

घटना का विवरण

थाना शहर के सुरक्षा एजेंट, मुख्य सिपाही राजेश द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, 16 दिसम्बर को ड्यूटी के दौरान उन्होंने तिकोना पार्क के पास एक विश्वसनीय स्रोत से सूचना प्राप्त की कि 4 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे के आसपास कुछ युवक बाइकों पर और पैदल आकर पार्क के नजदीक चौक पर खड़े हुए थे। इन युवकों ने शहर में दहशत फैलाने के उद्देश्य से पिस्टल से कई हवाई फायर किए थे और इसके बाद हथियारों को हवा में लहराते हुए भाग गए थे।

Whatsapp Channel Join

पुलिस कार्यवाही

मुख्य सिपाही राजेश की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 287 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों की तलाश शुरू की।

सीआईए वन प्रभारी, सब इंस्पेक्टर संदीप के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया। मंगलवार शाम को पुलिस ने आरोपी निखिल को सेक्टर 18 स्थित गवर्नमेंट कॉलेज के पास, विशाल को चुलकाना अड्डा से और शिवम को सिवाह बस अड्डा के पास से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में खुलासा

पूछताछ में तीनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथी आरोपी कौशल के साथ मिलकर हवाई फायर किए थे। उनके साथी कौशल ने देसी पिस्तौल से दो हवाई फायर किए और फिर खाली खोल उठाकर सभी आरोपी वहां से फरार हो गए थे। बुधवार को आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। पुलिस अब मामले की further जांच कर रही है।

Read More News…..