थाना समालखा चौकी पुलिस ने चोरीशुदा बाइक बेचने की फिरक में घूम रहे एक युवक को समालखा मनाना फ्लाई ओवर पुल के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी ऋषिपाल उर्फ काला निवासी सौंदापुर से बाइक चोरी की दो वारदातों का खुलासा हुआ।
थाना समालखा प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील ने बताया कि समालखा चौकी पुलिस टीम को गत मंगलवार देर शाम गश्त के दौरान गुप्त सूचना मिली थी कि संद्विग्ध किस्म का एक युवक मनाना फ्लाई ओवर पुल के नीचे स्पलेंडर बाइक पर घूम रहा है। बाइक चोरी की होने की संभावना है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर बाइक सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान ऋषिपाल उर्फ काला निवासी सौंदापुर के रूप में बताई।
जैन धर्मशाला के बाहर बाईक चोरी को स्वीकारा
बाइक के कागजात मांगने पर युवक बहाने बाजी करने लगा। गहनता से पूछताछ की तो आरोपी ने उक्त बाइक 27 जुलाई की देर शाम समालखा में चुलकाना रोड पर जैन धर्मशाला के बाहर से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना समालखा में विशाल निवासी चुलकाना की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
पैट्रोल खत्म होने पर बाइक को छोडा लावारिस
पूछताछ में आरोपी ने एक अन्य बाइक 25 जुलाई को समालखा पुरानी सब्जी मंडी से चोरी करने बारे स्वीकारा। आरोपी ने चोरीशुदा बाइक का पैट्रोल खत्म होने पर बाइक को मनाना फाटक के पास लावारिस हालत में छोड़ दिया था। चोरीशुदा उक्त बाइक पुलिस टीम द्वारा पहले बरामद की जा चुकी है। बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना समालखा में पीयूष निवासी पुरानी सब्जी मंडी समालखा की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है।
ग्राहक की फिराक में घूम रहा था आरोपी
थाना समालखा प्रभारी इंस्पैक्टर सुनील ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशा करने का आदि है। नशा खरीदने के लिए पैसो की जरूरत पड़ी तो उसने बाइक चोरी की उक्त दो वारदातों को अंजाम दिया।
आरोपी चोरीशुदा बाइक पर सवार होकर बाइक को बेचने के लिए मंगलवार को ग्राहक की फिराक में मनाना फ्लाई ओवर पुल के नीचे घूम रहा था। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की एक बाइक बरामद कर आरोपी ऋषिपाल को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।