(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) BJP प्रत्याशी Manmohan Bhadana ने मंगलवार को गांव ताजपुर की सामूहिक चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हरियाणा की उन्नति के लिए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
भडाना ने कहा कि यदि चुनाव में सफलता मिलती है, तो वह हलके के युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करेंगे और हर गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में विकास कार्यों की गति बढ़ाने और किसानों, व्यापारियों, युवाओं के लिए विशेष योजनाएं लागू करने का आश्वासन दिया।

मंगलवार को भडाना ने गढ़ीनवाब, गढ़ीभलौर, बापौली, भलौर, गोयला कलां, गोयला खेड़ा, मिर्जापुर, गोयला खुर्द सहित अन्य गांवों में जनसभाएं भी कीं। उन्होंने कहा कि चुनाव की तारीख नजदीक आते ही भाजपा की जीत सुनिश्चित होती जा रही है।
भडाना ने अपने संबोधन में कहा, “हर गांव में विकास करवाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। यदि मातृशक्ति और जनता का आशीर्वाद मिलेगा, तो हम बड़े से बड़े किले को भी फतेह कर सकते हैं।”

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपने शासनकाल में झूठ और षडयंत्रों के माध्यम से सरकार चलाई थी, लेकिन अब जनता जागरूक हो चुकी है। भडाना ने विश्वास जताया कि प्रदेश की जनता 8 तारीख को भाजपा को हैट्रिक दिलाकर एक नया इतिहास रचेगी। इस मौके पर कई स्थानीय नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित थे, जिनमें आजाद नंबरदार पसीना, राजेश शर्मा (मंडल अध्यक्ष), कृष्ण शर्मा (पहलवान), राम रतन शर्मा, और अन्य शामिल थे।