Manmohan Bhadana

भाजपा का संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को समर्पित: Manmohan Bhadana

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा प्रत्याशी Manmohan Bhadana ने नंगला आर, नंगला पार, गढ़ी बेशक, राणा माजरा, जलालपुर -2, पत्थरगढ़, नवादा पार, समालखा वार्ड 8 में जनसभाएं की। जनसभाओं में मनमोहन भड़ाना ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी आठ अक्टूबर को हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी। भाजपा सरकार बनने पर दो लाख युवाओं को बिना पचीं, बिना खर्ची योग्यता के आधार पर पकी सरकारी नौकरी दी जाएगी।

चिरायु आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को दस लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया आएगा। 24 फसलों की एमएसपी के आधार पर खरीद की जाएगी। सरकार हर वर्ग के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही भड़ाना ने कहा कि हरियाणा में लगातार तीसरी बार भाजपा सरकार आने पर हरियाणा प्रदेश की सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत 2100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। दो लाख युवाओं को पकी नौकरी देने के अलावा पांच लाख युवाओं के लिए रोजगार के अन्य अवसर उपलब्ध कराएं जाएंगे। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों एवं गरीब प्रवासियों को 5 लाख पक्के मकान देने की गारंटी इस बात को दर्शाती है कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र युवाओं, महिलाओं, गरीबों और किसानों को विशेष रूप से समर्पित है।

अन्य खबरें..