बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों पर काला कपड़ा बांध डाला फूलो का हार

पानीपत

वार्ड 4 देवी मंदिर के पास पिछले 2 महीने से स्ट्रीट लाइटें खराब है। लाइन मैन, सुपरवाइजर, जेई, ठेकेदार सभी को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी लाईटों को ठीक नहीं किया गया। जिसके चलते हिमांशु शर्मा ने अपने साथियों के साथ स्ट्रीट लाइटों पर काला कपड़ा बांधकर फूलों का हार चढ़ाया।

निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण सारा शहर परेशान है। शहर की लगभग 70 प्रतिशत स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी है, जनता दुर्घटनाओं का शिकार हो रही है। निगम अधिकारियों को शहर में घूमकर हालात को देखना चाहिए, जल्द से जल्द बंद पड़ी लाइटों को ठीक करवाना चाहिए, ताकि जनता दुर्घटनाओं से बच सके।

इस मौके पर हिमांशु शर्मा, गगन बजाज, अनिल शर्मा, प्रवीन, अमित गुलाटी, आयुष, विक्की सरोहा, धनंजय सिंगला, रजनी पॉपली, राजबाला शर्मा, शकुंतला देवी, कैलाशो देवी, सरोज गुप्ता, बाला सनी, ईल्मचंद सिंह, सुधीर मलिक, एडवोकेट प्रवीण शर्मा मौजूद रहे।

Whatsapp Channel Join