ब्रह्माकुमारीज़ के युवा प्रभाग की तरफ से भारत के अलग-अलग हिस्सों में आज पीस वॉक (शान्ति यात्रा) निकाली गई। यात्रा का आयोजन पानीपत में हुड्डा सेक्टर-12 स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के द्वारा किया गया। यात्रा की शुरुआत सुबह करीब 5 बजे हुई।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके सुनीता बहन ने बताया की वॉक फॉर पीस के जरिए युवाओं को जीवन में सकारात्मक सोच रखने और शांतिमय जीवन जीने का संदेश दिया गया। इसके तहत ध्यान, योग और प्राणायाम भी करवाया गया।
युवाओं को बताया गया कि यदि सभी व्यक्ति जीवन में शांति रखेंते तो विश्व में स्वतः ही शांति होगी। शांति के लिए लोगों को अपनी दिनचर्या में बदलाव लाना होगा।
शांति यात्रा में सैकड़ों की संख्या में ब्रह्मावत्स ने भाग लिया। शहर के साथ-साथ गांव से आए अनेक युवाओं ने भी इसमें हिस्सा लिया। शांति यात्रा में ब्रह्माकुमारी सुनीता, बीके ज्योति, बीके मीनू, बीके राखी, बीके शिवानी और सारिका बहन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
