समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट : ब्रेकथ्रू संस्था(Breakthrough organization) द्वारा पानीपत जिले के समालखा ब्लॉक में ज़िला स्तर पर टीम चेंज लीडर व युवाओं के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
बता दें कि प्रशिक्षण में पानीपत व सोनीपत जिले से 21 युवाओं ने भाग लिया। उसके साथ ही ब्रेकथ्रू से मनोज व सुशील ने युवाओं के साथ उनके सपनों को लेकर बातचीत की। इसके साथ ही रजापुर समुदाय से भारती टीसीएल ने कहा कि हमें अपने समुदाय में बदलाव के लिए सभी के साथ की जरूरत है व खुद के लिए भी बदलाव तभी होगा और इसकी शुरूआत हमें अपने घर से करनी होगी, जो मैंने अपने जीवन में की है।
तेवरी गांव से टिसिएल राकेश ने प्रशिक्षण के दौरान कहा की यह समाज हमें बंधनों में बांधता है। जिसके कारण हम अलग तरह से नही सोच पाते, जिसका सीधा प्रभाव हमारे सपनों पर पड़ता है। इसके साथ ही जिला संयोजक निशा ने कहा कि भेदभाव को हम सभी को पहचान करने की जरूरत है, हम तभी उस पर बात कर सकते हैं व उसको रोक सकते हैं। इस अवसर पर ब्रेकथ्रू स्टाफ व सभी समुदायों के टीसीएल शामिल रहे।