FRAUD

Panipat में भाई-बहने के साथ ठगी, शातिर ने फर्जी फूड इंस्पेक्टर बनकर ठगा

CRIME पानीपत

हरियाणा के Panipat शहर में दो भाई-बहन के साथ धोखाधड़ी होने का मामला सामने आया है। जहां ठग ने खुद को फूड इंस्पेक्टर बताकर दोनों से 19 हजार रुपये ठग लिए। ठग ने दोनों भाई-बहन को बीपीएल राशन कार्ड बनवाने का झांसा देकर इस कारनामे को अंजाम दिया। ठग महिला को दस्तावेज बनवाने के नाम पर बाइक पर बैठाकर ले गया। बीच रास्ते में सौचालय जाने का बहाना बनाकर महिला को छोडकर फरार हो गया। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस को दी है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार महिला के भाई का नाम राजकुमार व महिला का नाम सुमन है। राजकुमार ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह मकान नंबर 2528 में रहता है और उस दिन वह अपनी बहन सुमन के साथ घर पर था। इसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति बाइक HR06AZ2534 पर आया, जो खुद को फूड इंस्पेक्टर बताया।

उसने उन्हें कहा कि वह उनका राशन कार्ड बनवा देगा। इस पर सुमन ने कहा कि उसका भी अभी तक राशन कार्ड नहीं बना है। फिर ठग ने कहा कि 30 हजार रुपए में उसका BPL कार्ड, राशन कार्ड बनवा देगा। राजकुमार ने अपने घर में रखे 19 हजार रुपए उसे दे दिए और फिर दस्तावेज बनवाने की बात की। ठग ने सुमन को अपनी बाइक पर बैठा कर ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास शौचालय जाने का बहाना बनाकर उसे छोड़ दिया और फिर फरार हो गया।

Whatsapp Channel Join