By pulling the chariot of Lord Krishna

Lord Krishna का रथ खींचने से मिट जाएंगे जीवन के सभी पाप, शांति का होगा आभास : Sakshi Gopal Das

पानीपत

Panipat : इस्कॉन कुरुक्षेत्र(ISKCON Kurukshetra) व इस्कॉन प्रचार समिति(ISKCON Prachar Samiti) पानीपत के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक नगरी पानीपत में श्रीमद् भागवत कथा(Shrimad Bhagwat Katha) व भगवान श्रीकृष्ण(Lord Krishna)-बलराम रथयात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

प्रातकालीन सत्र में एक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जो कि हरि नाम का संकीर्तन करते हुए स्थानीय ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों को श्रीमद भगवत कथा सुनने के लिए भगवान श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा एवं श्री कृष्ण भक्ति के लिए प्रेरित किया और प्रभात फेरी का सुंदर प्रसाद के साथ समापन हुआ। इस्काॅन कुरूक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास(Sakshi Gopal Das) ने गोविंद हरि गोपाल हरि, भजले प्रभु दीनदयाल हरि, जय राम हरि, जय शाम हरि, जय जय प्रभु दीनदयाल हरि, गोविंद हरि गोपाल हरि’’ नामक भजन गाकर सबको नृत्य करने के लिए प्रेरित किया। सत्यपति प्रभु ने हरे कृष्णा महामंत्र का गुनगान करते हुए युवा टीम को नृत्य करने के लिए प्रेरित किया।

By pulling the chariot of Lord Krishna - 2

इस्काॅन कुरूक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपालदास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण व बलराम के बारे में वर्णन करते हुए कहा कि जब भगवान कृष्ण कुरूक्षेत्र आ गए थे, तो राधा रानी व अन्य ब्रिज की गोप व गोपिया ने भगवान श्री कृष्ण के विरह में रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। जब उनको भगवान श्रीकृष्ण का कुरूक्षेत्र में होनें का पता चला तो उन्होनें भगवान जगन्नाथ (श्री कृष्ण) भाई बलराम व बहन शुभुद्रा के साथ रथ में बैठाकर सभी बृजवासी की गोप व गोपियां ने रथ के घोडों को खोल दिया और स्वयं रथ को रस्सों से बांधकर खींचते हुए वृन्दावन तक ले गए थे। साक्षी ने बताया कि रथ यात्रा के दौरान रथ पर विराजित भगवान श्री कृष्ण व बलराम के भोग के लिए छप्पन भोग की सेवा आकाष मार्ग द्वारा नीरज गोयल व प्रतीक गर्ग के सौजन्य से की जाएगी, जो कि विशेष आकर्षण रहेगा।

Whatsapp Channel Join

By pulling the chariot of Lord Krishna - 3

भव्य रथ यात्रा का आयोजन कल

इस्काॅन कुरूक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास ने सभी उपस्थित भक्तों को बताया कि 26 मई को ऐतिहासिक नगरी पानीपत में भगवान श्री कृष्ण बलराम रथयात्रा निकाली जाएगी, जो कि शाम 5 बजे सेक्टर 11 हुड्डा मैं स्थित देवेंद्र बेकरी के सामने से प्रारंभ होकर डॉ. जीसी गुप्ता, एंजल प्राइम मॉल, आहूजा स्वीट्स, बत्तरा नर्सिंग होम, साईं बाबा चौक, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नवाकोट गुरुद्वारा, मदर टेरेसा, शिव मंदिर से होते हुए कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 11 हुड्डा पर विशाल भंडारे के साथ समाप्त होगी। ब्राह्राण्ड पुराण में कहा गया है, जो व्यक्ति भगवान के रथ के रस्सों को अपने हाथो से खींचता है तथा रथ पर सुशोभित श्रीकृष्ण व बलराम के दर्शन करता है तथा भगवान के स्वागतार्थ उठ खडा होता है, उसके जन्म जन्मांतर के सारे पाप नष्ट हो जाते है तथा इस जीवन की समाप्ति पर उसे भगवदधाम की प्राप्ति होती है।

ये रहे मौजूद

सायकालीन सत्र मे भगवान श्री कृष्ण व बलराम को पाडांल में भक्तों द्वारा लाया गया और सभी ने खडे होकर भगवान श्री कृष्ण व बलराम की आरती की एवं भगवान श्रीकृष्ण व बलराम को भक्तों द्वारा लाए गए 56 भोग का भोग लगाया गया और सभी को प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर इस्कॉन प्रचार समिति के अध्यक्ष सुन्दर लाल चुघ, आशु गुप्ता, अशोक गोयल, बोबी गुप्ता, विशाल गोयल, हैप्पी लक गुप्ता, सतीश बुधीराजा आशीष अग्रवाल, इंद्रजीत कथूरिया, देवेंद्र महाजन, सन्नी अग्रवाल, संजय मंगला, वेद पराशर, महेश थरेजा, गौरव श्रीवास्तव, पंकज मेंहदीरत्ता, ओम कृष्ण दास इत्यादि उपस्थित रहे।

अन्य खबरें