Panipat

Panipat में हर्जाना मांगने पर कैफे मालिक के साथ मारपीट, बदमाश धमकी देकर फरार

पानीपत

Panipat के कैफे में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। कैफे के मालिक के साथ भी मारपीट की गई। जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

सूत्रों के मुताबिक रिंकू ने बताया कि वह काबड़ी रोड का रहने वाला है। उनका कैफे शहर के 8 मरला चौक पर स्थित है। 27 सितंबर की शाम कैफे पर में खाने-पीने के लिए चार युवक-युवतियां आए थे। इस दौरान एक युवती फोटो खिंचवाने के लिए टेबल पर बैठी तो टेबल टूट गई। इसके बाद मेरे भाई ने उनसे हर्जाना मांगा तो उन्होंने मेरे भाई के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही मैं वहां पहुंचा और दोनों लड़को को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने और अपने पांच दोस्तों को और बुला लिया। इसके बाद कैफे में तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। इतना ही नहीं उन्होंने सफाई करने वाली लड़की के साथ भी मारपीट की। वह उन्हें जान से मारने की धमकी देकर फरारा हो गए। जिसके बाद पुलिस को इसकी शिकायत दी गई। पुलिस ने रिंकू के बयान पर केस दर्ज करके मामले की छानबीन में लग गई है।

अन्य खबरें..