Car caught fire suddenly in Panipat

Haryana में NH-44 पर कार बनी आग का गोला, कुछ ही सेकेंड में जिंदा जला युवक

पानीपत

Haryana के जिला पानीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर वीरवार देर रात बड़ा हादसा सामने आया है। फ्लाईओवर के ऊपर सिविल अस्पताल के सामने चलती एक मारुति सेलेरियो कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार युवक बाहर नहीं निकल पाया। इसके बाद कुछ ही सेकेंड में ही कार आग का गोला बन गई। राहगीरों ने कार में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम नंबर पर दी और सूचना मिलते ही पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।

राहगीरों के अनुसार कार में लगी आग को काबू पाने में करीब 40 मिनट का समय लगा। आग बुझने के बाद कार में ड्राइविंग सीट पर एक व्यक्ति जिंदा जला हुआ मिला। पुलिस ने किसी तरह शव को कार से बाहर निकाला और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया। देर रात तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी। जिस कार में आग लगी उसका नंबर HR60J 1040 है। यह नंबर समालखा का बताया जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस मृतक की पहचान और उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।

जली कार 0

पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया कि गाड़ी गांव डाडोला निवासी व्यक्ति की है, जो कि अनिल कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है। कार सीएनजी और पेट्रोल की है। बताया जा रहा है कि कार 24 अप्रैल 2019 को ली गई थी। गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे बताए जा रहे हैं। वहीं राहगीरों की मानें तो कार में आग इतनी तेजी से फैली थी कि इसमें सवार युवक बाहर ही नहीं निकल पाया। कार में आग लगने के बाद चालक का बैलेंस बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसके बाद देखते ही देखते कार में आग लग गई।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें