सेक्टर-25 में सड़क हादसे के दौरान एक गाड़ी के हैल्पर की मौत होने का मामला सामने आया है। हैल्पर अपने फुफेरे भाई के साथ काम करता था और भाई के साले की एक्सीडेंट में मौत हो गई थी, जो कि वहां चला गया था। करीब 72 घंटे के बाद साले की तरह ही हैल्पर की भी हादसे में सिर कुचले जाने से मौत हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू की। मृतक 2 बेटियों का पिता बताया जा रहा है।
थाना चांदनीबाग पुलिस को दी शिकायत में सतीश ने बताया कि वह जींद के जामनी का रहने वाला है और ड्राइवरी करता है। उसके मामा का लड़का बिजेंद्र निवासी डीग, जिला कैथल उसके साथ ही गाड़ी पर हैल्पर था। 15 अगस्त की रात को वह बिजेंद्र के साथ अपनी गाड़ी में पानीपत सेक्टर-25 स्थित ट्रक यूनियन में आया था।
रात को सूचना मिली कि उसके साले अनिल का गांव कुराड़ के पास एक्सीडेंट में मौत हो गई है। जिसके बाद वह बिजेंद्र को सेक्टर-25 में ही छोड़कर गांव कुराड़ में चला गया था। 17 अगस्त को जानकारी मिली कि बिजेंद्र की भी मौत हो गई। मौके पर जाने के बाद पता चला कि बिजेंद्र को किसी अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया है।