Panipat में नशा तस्करों से सौदेबाजी का मामला सामने आने पर पुलिस अधीक्षक(SP) अजीत सिंह शेखावत ने सख्त कार्रवाई की है। मामले में उन्होंने एक सब-इंस्पेक्टर(SI) सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड(suspend) कर दिया है। ये सभी पुलिसकर्मी CIA-2 में तैनात थे और इन पर नशा तस्करों से 30 लाख रुपए की सौदेबाजी करने का आरोप है।
पुलिस के अनुसार, इन पुलिसकर्मियों ने नशा तस्करी में पकड़े गए एक आरोपी को छोड़ दिया और दूसरे आरोपी से बरामद नशीले पदार्थों की मात्रा को कम दिखा दिया। तस्करों से इन पुलिसकर्मियों ने 22 लाख रुपए वसूल लिए थे और 8 लाख रुपए अभी लेने थे। इसकी जानकारी मिलने पर SP ने तुरंत मामले की जांच करवाई। जांच में आरोप सही पाए जाने पर SP ने तत्कालीन CIA-2 थाना प्रभारी सौरभ, हवलदार उमेद, हवलदार पुनीत, सिपाही दीपक और सिपाही मनदीप को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।
मामला तब प्रकाश में आया जब 9 मई को CIA-2 की टीम ने रोहतक के चिड़ी गांव निवासी सुमित उर्फ मोनू को 1.2 किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया। आरोप है कि इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने तस्करों से लाखों रुपए वसूल किए। प्राथमिक जांच में पता चला कि सुमित उर्फ मोनू के साथ उसी के गांव का रविंद्र भी अफीम लेकर जा रहा था। रविंद्र के पास ढाई किलो अफीम थी। पुलिस ने उससे 30 लाख रुपए में सौदा किया और उसे छोड़ दिया।
अफीम की मात्रा को दिखाया कम
वहीं सुमित को गिरफ्तार कर उससे अफीम की मात्रा को कम दिखाया। इस सौदे के तहत पुलिसकर्मियों ने तस्करों से 22 लाख रुपए पहले ही ले लिए थे और 8 लाख रुपए अभी लेने थे। मामला सामने आने पर SP ने चिड़ी गांव निवासी रविंद्र को फिर से गिरफ्तार करने का आदेश दिया। गिरफ्तारी के बाद रविंद्र ने पूछताछ में पूरी सच्चाई बता दी, जिसके आधार पर SP ने यह कार्रवाई की।
राक्सेड़ा गांव में नशे की बड़ी खेप
जब CIA-2 टीम इस तरह के मामले में फंसी है। पिछले साल समालखा खंड के राक्सेड़ा गांव में नशे की बड़ी खेप पकड़ी गई थी, जिसमें भी पुलिस ने तस्करों को बचाने के लिए खेल खेला था। तब भी SP ने कार्रवाई की थी। इसके अलावा, 4 मई को जिला जज द्वारा CIA-2 थाने का निरीक्षण करने पर थाने का मुख्य गेट नहीं खोला गया था। इस पर SP ने CIA-2 प्रभारी सौरभ, सब इंस्पेक्टर जयवीर और मुंशी को निलंबित कर दिया था और गेट पर तैनात SPO को बर्खास्त कर दिया था। इसके बाद थाने में एंटी नारकोटिक्स सेल के प्रभारी संदीप को तैनात किया गया है।