FIRE

Panipat जिला परिषद के पार्षद के खिलाफ धमकी और रंगदारी का मामला दर्ज

पानीपत

हरियाणा के Panipat में एक जिला परिषद के पार्षद के खिलाफ एक व्यापारी ने रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है। व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि पार्षद ने एक महिला के कहने पर उसे फोन पर धमकाया और उसके घर दो गुंडे भी भेज दिए, जिन्होंने उन्हें परेशान किया। उनसे पूछने पर गुंडों ने पार्षद का नाम लिया। बार-बार मिल रही धमकियों से तंग आकर व्यापारी ने इसकी शिकायत पुलिस को दी।

मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित ने शिकायत में बताया कि दो साल पहले सत्तसंग के दौरान उसकी मुलाकात नारायणगढ़ की दुर्गा कॉलोनी की महिला सुनैना गर्ग से हुई। वहीं से दोनों एक दूसरे के धर्म के भाई-बहन बन गए। दोनों में बातचीत होने लगी। परिवार का उनके घर आना-जाना भी शुरु हो गया। दोनों के बीच 50 लाख से ज्यादा का लेन-देन हुआ। अब सुनैना ने अपने पति हितेश गुप्ता के साथ मिलकर उससे प्लॉट और मकान की मांग की। जिसे वह पूरा नहीं कर पाया। जिसके चलते ले उसे परेशान करने लगे। दोनों ने उसे धमकाना शुरु कर दिया। व्यापारी के पास एक फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम रणदीप कवि बताया।

उसने यह भी कहा कि वह जिला परिषद का पार्षद भी है। वह जिला परिषद का चेयरपर्सन भी है। इसके बाद उसने धमकी भरे लहजे में कहा कि सुनैना ने जो कहा है वहीं किया जाए। प्रशासन में मेरी बहुत बैठ है। इतनी ही नही, कार सवार दो लड़के उसके घर भी आए। उन्होंने उसे धमकाते हुए कहा कि उन्हें रणदीप ने भेजा है। इस मामले को लेकर चांदनीबाग थाना प्रभारी राकेश ने बताया कि शिकायत और तथ्यों के आधार पर पार्षद के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 384, 386, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहराई से जांच और कार्रवाई शुरू की जा रही है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें