Panipat में ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का लालच देकर एक युवक से 5 लाख 88 हजार 500 रुपए की ठगी की गई है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के आधार पर यह ठगी मॉडल टाउन के राहुल चावला के साथ की गई है। पुलिस को दी शिकायत में राहुल ने बताया कि 18 और 19 अगस्त को उसे टेलीग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का ऑफर मिला। ठगों ने उसे टास्क पूरा करने के बदले अधिक पैसा कमाने का प्रलोभन दिया, जिससे वह उनके झांसे में आ गया। झांसे में आकर उसने अलग-अलग खातों में 5 लाख 88 हजार 500 रुपए ट्रांसफर कर दिए, लेकिन जब उसने मुनाफे की राशि निकालनी चाही, तो कोई रकम नहीं निकली। साइबर ठग उसे लगातार और टास्क देकर अधिक पैसे जमा करने को कह रहे थे। ठगी का एहसास होने पर राहुल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।