DAV Centenary School Samalkha

DAV Centenary School Samalkha में टैलेंट हंट शो में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा, होनहार खिलाड़ियों को किया सम्मानित

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) पानीपत के खंड समालखा स्थित DAV Centenary School में छात्र-छात्राओं के लिए टैलेंट हंट शो का आयोजन किया गया। इस दौरान दयानंद सदन इंचार्ज मीनाक्षी सेतिया और मीनाक्षी चोपड़ा के निर्देशन में कक्षा नर्सरी से 12वीं तक सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय परिसर में एकत्रित हुए। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी सत्यवीर गुप्ता, संजय बैनीवाल, अंतरराष्ट्रीय ताईक्वांडो खिलाड़ी मोहम्मद यामीन और पूर्व शारीरिक शिक्षक सुरेंद्र सिंह ने शिरकत की।

इस दौरान मुख्यातिथि सत्यवीर गुप्ता के साथ सभी गणमान्य अतिथियों और स्कूल प्राचार्या भव्या शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य, गीत और कविता के माध्यम से अपनी मनभावन प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में चिंटू, नेहा, नीतू ने अपने सहपाठियों के साथ पंचायती राज विषय पर एक नाटक प्रस्तुत किया। जिसकी दर्शकों ने काफी प्रशंसा की। इस अवसर पर मुख्यातिथि सत्यवीर गुप्ता के साथ स्कूल प्राचार्या भव्या शर्मा ने कबड्डी और खो-खो टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफियां प्रदान की। साथ ही शॉटपुट, बॉक्सिंग आदि अन्य खेलों के खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया।

इस मौके पर मुख्यातिथि सत्यवीर गुप्ता ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज हर बच्चे में कोई न कोई प्रतिभा छिपी हुई है। बच्चों को पढ़ाई के साथ खेलों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेकर बच्चे अपना भविष्य उज्जवल बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें कभी भी द्वेष भावना के साथ नहीं खेलना चाहिए। हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हार के बाद विद्यार्थी को निराश न होकर भविष्य में जीत के प्रयास करने चाहिए। सत्यवीर गुप्ता ने कहा कि आज के बच्चे ही कल के देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि हमें निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य के पथ पर सदैव आगे बढ़ते रहना चाहिए।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें