समालखा, (अशोक शर्मा) : चौधरी रणवीर सिह यूनीवर्सिटी जींद द्वारा रिजल्ट डिक्लेयर किया गया। जिसमें एमएड फर्स्ट सैमेस्टर में एलएनटी कालेज आफ एजुकेशन की लड़कियों ने बाजी मारी है। काॅलेज का नाम रोशन करते हुए आशु शर्मा ने 331-450 अंक लेकर प्रथम स्थान, अन्नु ने 323-450 तथा सोनिया ने 322-450 अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया।
एलएनटी कॉलेज आफ एजुकेशन का परीक्षा परिणाम बेहद शानदार होने पर कॉलेज की चेयर पर्सन मीनाक्षी गुप्ता, प्रिंसिपल डॉक्टर लोकेश शर्मा व मैनेजर राकेश धीमान ने बच्चों अभिभावकों व स्टाफ को बधाई देते हुए खुशी जाहिर की। इस अवसर पर कॉलेज की चेयर पर्सन मीनाक्षी गुप्ता ने बच्चों को शिक्षा के प्रति आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
शिक्षा से लोग महान बनते हैं : मीनाक्षी गुप्ता
उन्होंने कहा कि शिक्षा हमारे जीवन की अहम जरूरत है। जिसके जरिए समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा से लोग महान बनते हैं। वही कॉलेज के मैनेजर राकेश धीमान ने बताया कि कॉलेज में सभी कोर्सों के एडमिशन चल रहे हैं, जिसमें छात्रों के लिए सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कॉलेज प्रशासन वचनबद्ध है।