जनसेवा संस्थान रोहतक की पानीपत शाखा के अनाथ आश्रम एवं वृद्ध आश्रम(Old Age Home) का उद्घाटन(inaugurated the orphanage) समारोह पर आज के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री नायब सैनी(CM Saini) ने आश्रम पहुंचकर सभी का नेक कार्य करने के लिए धन्यवाद किया। मुख्यमंत्री ने पटल चित्र(panel picture) का अनावरण कर ओपचारिक तौर से आश्रम का शुभारंभ किया।
वहीं आश्रम में रह रहे बेसहारा लोगों से मिले और उनका हालचाल(enquired about the condition) जाना। आश्रम की रसोई में जाकर मशीन से रोटी बनते देख खूब प्रसंशा की। साथ ही 21लाख रुपए की दान राशि की घोषणा की। बोले कि जो कार्य पानीपत के गणमान्य लोगों ने किया है, उसकी भूरी भूरी प्रसंशा करता हूं। वहीं राज्यमंत्री महिपाल ढांडा ने कहा कि मैं सदा आश्रम के साथ खड़ा हूं और रामनिवास गुप्ता और मेरे बड़े भाई हरपाल जो कि इस संस्थान के सदस्य भी है, इस नेक काम में मेरी सेवा लगाएंगे मैं करने को तैयार हूं।राज्य सभा सांसद कृष्णलाल पंवार ने कहा कि इससे बड़ा कार्य मानवता की सेवा में नही हो सकता। आश्रम जब बन रहा था, तब 11 लाख रुपए की सेवा दी थी। आज इस उद्घाटन और भवन बनकर तैयार होने से बहुत ही मन प्रसन्न है। आज फिर 11 लाख देने की घोषणा करता हूं।
जन सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर ने बताया कि 9वां आश्रम पानीपत में बना, इसी कड़ी में आने वाली 14 जुलाई को बहादुरगढ़ में भी एक आश्रम बनने जा रहा है। ऐसे जरूरतमंद लोगों की सेवा जिनका कोई नहीं है, उन लोगों की इस संस्थान में सेवा की जाती है। सभी पानीपत के सहयोगियों का धन्यवाद किया।
104 परिवार काम में बने विशेष सहयोगी
कार्यक्रम की अध्यक्षता ईडी रिफाइनरी एमएल डाहरिया ने की एवं कहा कि मेरे से जो भी सहयोग होगा, मैं जरूर करूंगा। संस्था के चेयरमैन रामनिवास गुप्ता एवं प्रधान सतीश गोयल ने मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि पूरे पानीपत के 104 परिवार इस काम में विशेष सहयोगी बने और अन्य सेवा के लिए कई लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सभी लोगों का इस नेक कार्य में सहयोग का धन्यवाद किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर स्वामी परमानंद, शहरी विधायक प्रमोद विज, पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर, रामनिवास गुप्ता, सतीश गोयल, राधे श्याम गुप्ता, सुरेश तायल, अशोक गुप्ता, सियाराम गुप्ता, संजय गुप्ता, राजीव गर्ग, श्रीभगवान अग्रवाल, अनिल बंसल, प्रदीप तायल, ईश्वर अग्रवाल, सुरेश काबरा, हरीश बंसल, अतुल मित्तल, विनोद धमीजा, जिला शिक्षा अधिकारी राकेश बुरा, सरदार भूपेंद्र सिंह, राजेंद्र खुराना आदि मौजूद रहे।