SD Vidya Mandir HUDA Panipat

SD Vidya Mandir हुडा पानीपत में हुआ सीएम सैनी का भव्य स्वागत, 11वीं छात्र ने भेंट की painting

पानीपत

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी(CM Saini) का आज पानीपत जिले के सेक्टर 11-12 स्थित एस डी विद्या मंदिर(SD Vidya Mandir) स्कूल हुडा में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत(grand welcome) किया गया। इस अवसर पर एसडी एजुकेशन सोसायटी संरक्षक रोशन लाल मित्तल, सचिव नरेश गोयल, एसडी विद्या मंदिर हुडा के चेयरमैन सतीश चंद्रा, सचिव तुलसी सिंगला, स्कूल की प्रधानाचार्या डॉक्टर अनु गुप्ता ने उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

साथ ही इस स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा के होनहार विद्यार्थी नवनीत ने मुख्यमंत्री की पेंटिंग(presented a painting) अपने हाथों से बनाकर उन्हें भेंट की जिसे मुख्यमंत्री जी ने बहुत सराहा और उसे आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम में सोसायटी के गणमान्य सदस्य सुरेंद्र मित्तल व अन्य पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे। पानीपत में 227 करोड़ 83 लाख रुपए के विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास के उपलक्ष्य में एसडी विद्या मंदिर हुडा पानीपत के अति सुन्दर और आधुनिक ऑडिटोरियम वेदांग में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शिरकत की, जिनका विद्यालय की प्रबंधक समिति के सदस्यों ने हार्दिक स्वागत किया।

SD Vidya Mandir HUDA Panipat - 2

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने अपने भाषण में बताया कि पानीपत के बढ़ते हुए विस्तार को देखते हुए और यहां के लोगों की बुनियादी सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आज 36 करोड़ 55 लाख की लागत की 19 परियोजनाओं का उद्घाटन और 158 करोड़ की लागत से 12 परियोजनाओं का शिलान्यास किया है। साथ ही उन्होंने पानीपत में 10 करोड़ के ओर अधिक विकास कार्यों को पूरा करने सहित अन्य कईं परियोजनाओं को मंजूरी दी। पानीपत के विकास कार्यों को बढ़ाने के लिए सभागार में उपस्थित पानीपत प्रशासन के सभी गणमान्य सदस्यों, एसडी एजुकेशन सोसायटी के पदाधिकारियों और एसडी विद्या मंदिर हुडा की प्रबंधक समिति ने उनका हार्दिक धन्यवाद किया।

Whatsapp Channel Join

SD Vidya Mandir HUDA Panipat - 3

अन्य खबरें