(सिटी तहलका से अशोक शर्मा की रिपोर्ट)
डीपीएस पानीपत सिटी के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में देशभक्ति के रंग बिखरे। आयोजित कार्यक्रम में कक्षा प्री नर्सरी से लेकर कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर भावपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नन्हे बच्चों के मधुर गीत से आरंभ हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का प्रारंभ नन्हे विद्यार्थियों के मधुर देशभक्ति गीत से किया गया। इसके बाद भारतीय इतिहास से अवगत कराती हुई मोहक नृत्य प्रस्तुतियां दी गई। जिनका मुख्य उद्देश्य भारत के स्वर्णिम इतिहास पर गौरवान्वित अनुभूति प्राप्त करना थाI
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रोहिणी दहिया ने सभी बच्चों को अपने देश के प्रति सच्ची निष्ठा से अभिपूर्ण होने के लिए प्रेरित किया।वहीं मुख्या ध्यापिका सरिता विज ने सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।