Manmohan Bhadana

कांग्रेस व दूसरी पार्टियों का वजूद खत्म हो गया है: Manmohan Bhadana

पानीपत

(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) भाजपा के प्रत्याशी Manmohan Bhadana ने शुक्रवार को गांव शहरमालपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार लोगों ने पक्का मन बना लिया है कि अपने बेटे, भाई को जीताकर विधान सभा में भेजेगी। जनसभाओं में आपकी इतनी बड़ी उपस्थिति से यह साफ हो गया है कि अब आपके बेटे की जीत पक्की है और इसकी औपचारिक घोषणा होना ही बाकी रह गई है।

WhatsApp Image 2024 09 27 at 3.07.39 PM

साथ ही उन्होंने कहा कि आपका बेटा आपका भाई आपके बीच यह वादा करता है कि चुनाव जीतने के उपरांत आपकी जो भी समस्या है भविष्य में वह समस्या आपकी नहीं बल्कि मेरी होगी। आपको सिर्फ 5 अक्टूबर को कमल के फूल के सामने का बटन दबाने का काम करना है। समालखा की जनता अब किसी के बहकावे में नहीं आएगी।

Whatsapp Channel Join

डबल इंजन सरकार बनाने के लिए तैयार

शहर मालपुर के अतिरिक्त भडाना ने ताहरपुर, संजौली, गोयला खुर्द, जलमाना, अधमी और पंजाबी मौहल्ला समालखा की जनसभाओं को भी संबोधित किया। मनमोहन ने कहा जनता जनार्दन का आशीर्वाद मेरी ताकत है। मैं सबके आशीर्वाद से ही चुनाव रूपी जंग के मैदान में मजबूती से खड़ा हूं। समालखा के विकास और खुशहाली के लिए हम सब मिलकर काम करेंगे। कांग्रेस व दूसरी पार्टियों का वजूद खत्म हो गया है और जनता अब भाजपा की डबल इंजन सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है।

WhatsApp Image 2024 09 27 at 3.07.42 PM

BJP बनने के बाद गलियां पक्की होगी

दूसरी और वार्ड नं 5 के पार्षद कप्तान छौक्कर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वीरवार देर रात्री मनमोहन भड़ाना पहुंचे ।भड़ाना को वार्ड की समस्या से अवगत कराते हुए महिलाओं ने बताया कि वार्ड की सभी गलियां कच्ची है। इस पर मनमोहन ने कहा अब थोड़ी ही समय की बात है भाजपा सरकार बनने के बाद आपकी गलियां पक्की होगी। इस अवसर पर कप्तान छौक्कर, सुभाष कोहाड़, सरपंच ओम प्रकाश, नन्द किशोर नन्दा, मनजीर डिकाडला, राजेन्द्र शर्मा, पूर्व सरपंच केवल, अनिल पाटिल, राजकुमार नारायणा, मनीष गोयल, पं अनिल आदि मौजूद रहें।

WhatsApp Image 2024 09 27 at 3.07.40 PM 1

अन्य खबरें..