हरियाणा के पानीपत जिले में रविवार को बिजली के काम होने के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में दो घंटे से सात घंटे तक का कट लगाया जाएगा। जिले में 14 पावर हाउस सब स्टेशन के 20 फीडरों पर बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली की सप्लाई
आज 33केवी बरसत रोड फीडर पर सुबह 8 बजे से 12 बजे तक और बापौली फीडर पर सुबह 6 बजे से 8 बजे तक कट लगेगा। वहीं 33केवी बिहौली, मछरौली, 11केवी शिमला और ताजपुर बुढा एग्रीकल्चर पावर फीडर पर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
33केवी सनौली रोड और सेक्टर 29 पार्ट वन फीडर पर 33केवी लाइन पर बिजली का कार्य होने के चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक कट लगेगा। साथ ही 33केवी अहर फीडर पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक मरम्मत कार्य के चलते बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। 11केवी डाहर गांव में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली के काम होने के चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
बिजली के कार्य के चलते शिवानी फीडर पर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। 11केवी नूरपुर, रिसालू एग्रीकल्चर पावर, उझा गांव और साईंराम फीडर पर सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक नया फीडर लगाने के काम के लिए बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
पेड़ छंटाई कार्य के चलते सेक्टर 25 पार्ट वन, जिमखाना क्लब फीडर पर बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एसटीपी फीडर पर सुरक्षा कारण के चलते सुबह 10 बजे से साढ़े 10 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी।