(समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) हरियाणा के जिला जींद स्थित चौधरी रणबीर सिंह यूनिवर्सिटी की ओर से डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें पानीपत के समालखा स्थित एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन मच्छरौली के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस दौरान एलएनटी के मैनेजर राकेश धीमान ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन मच्छरौली में परीक्षा परिणाम के तहत D.P.Ed. प्रथम सेमेस्टर में बद्रीलाल प्रजापति ने 600 में से 414 अंकों (69 प्रतिशत) के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं कविता सहारण ने 411 अंक (68.50 प्रतिशत) लेकर दूसरा और मुकेश कुमार ने 404 अंक (67.33 प्रतिशत) के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं तीसरे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम में रोबिन सिंह पूनिया ने 433 अंक (72.16 प्रतिशत) के साथ प्रथम, दीपक कुमार ने 429 अंक (71.50 प्रतिशत) और सुमन ने 429 अंक (71.50 प्रतिशत) लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया। इनके अलावा युवराज ने 427 अंक (71.16 प्रतिशत) लेकर तीसरा स्थान हासिल किया।

इस दौरान मैनेजर राकेश धीमान ने परिणाम को लेकर एलएनटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन की मैनेजमेंट और स्टाफ सदस्यों के साथ खुशी जाहिर की। परीक्षा परिणाम को लेकर कॉलेज में खुशी का माहौल रहा। कॉलेज की चेयरपर्सन मीनाक्षी गुप्ता ने विद्यार्थियों को बधाई देते भविष्य में भी अच्छे परीक्षा परिणाम की कामना की। उन्होंने कहा कि कॉलेज के विद्यार्थी भविष्य में भी अच्छा परिणाम लेकर आएंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों की सभी आवश्यकताओं को समय पर पूरा करने का भी आश्वासन दिया।
इस दौरान प्राचार्य डॉ. लोकेश शर्मा ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह विद्यार्थियों और शिक्षकों की मेहनत का ही फल है। मेहनत का फल हमेशा जरूर मिलता है। सभी विद्यार्थियों को मेहनत करके अपना भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए। हमेशा पढ़ाई को महत्व देते हुए लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। वहीं प्रो. राजेश भारद्वाज ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें आर्शीवाद दिया। डिप्लोमा इन फिजिकल एजुकेशन के इंचार्ज डॉ. दर्शन धीमान ने बच्चों की खुशी में आगे भी मोटिवेट करने के लिए बच्चों को उत्साहित किया। इस अवसर पर डॉ. बलजीत सिंह, प्रदीप कुमार और सोनिया बंसल ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी।

