DAV पुलिस पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा जी ने दिनांक 11 नवंबर 2024 को 15वीं हरियाणा राज्य सब-जूनियर वुशु चैंपियनशिप के विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 9-10 नवंबर 2024 को आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में अंडर-12, अंडर- 14 आयु वर्ग के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर कर भाग लिया।
यह प्रतियोगिता एस.डी. पब्लिक स्कूल लाहली (रोहतक) में आयोजित की गई। प्रधानाचार्या सुमिता अरोड़ा जी ने सभी विजेता विद्यार्थियों को उनके द्वारा प्राप्त प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया और प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेलों से योग्यता निखार, प्रतिस्पर्धात्मक भावना, योजना बनाने और उसे कार्यान्वित करने की क्षमता, समय प्रबंधन कौशल, नेतृत्व की भावना का विकास एवं कार्यशीलता सीखने का अवसर मिलता है, इसलिए समर्पण भाव एवं परिश्रम दर्शाने हेतु बच्चों को खेल गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए।
अपेक्षा कक्षा नवमी स्वर्ण, हितेश कक्षा दूसरी स्वर्ण, अंशिका कक्षा नवमी रजत, हेमंत कक्षा आठवीं रजत, भविष्य कक्षा चौथी रजत, खुशवंत कक्षा दूसरी कांस्य और कक्षा नवमी के उमंग में कांस्य पदक जीतकर अपने माता-पिता, अध्यापकों एवं स्कूल का नाम रोशन किया है।