तालाब किनारे दबा मिला शव, 2 दिन बाद निकाला बाहर

पानीपत

पानीपत में एक युवक की हत्या करने के बाद शव को गांव में ही जोहड़ किनारे दफना दिया था। 2 दिन के बाद युवक का हाथ बाहर दिखाई दिया, तो ग्रामीणों ने तुरंत प्रभारी से जानकारी पुलिस को दी। वहीं मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को डयूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को जमीन से बाहर निकलवाया गया और साक्ष्य जुटाने के बाद शव को शहर के सिविल अस्पताल में भिजवाया गया।

इसराना थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव परढाणा निवासी कर्मबीर सिंह ने बताया कि हाल में वह इसराना गांव में रहता है। वीरवार को रात के समय उसका बेटा रिंकू एनसी मेडिकल कॉलेज में अपने छोटे भाई आशीष को मिलकर अपनी बाइक पर वापस घर लौट रहा था। जब वह घर नहीं लौटा, तो उसकी विभिन्न जगहों पर तलाश की गई, लेकिन उसका कही कोई भेद नहीं लगा।