Panipat शहर के तहसील कैंप में स्थित ग्रीन पार्क में 6 दिन पहले लापता युवक का शव बुधवार को नहर में मिला। उसके शरीर पर कई चोटों के निशान हैं। मौके पर परिजनों ने तुरंत पहुंचकर शव की पहचान की।
बता दें कि शव को सिविल अस्पताल में ले जाया गया, जहां पंचनामा भरकर शवगृह में रखवाया गया। परिजनों ने शव की हत्या का आरोप लगाया है और उन्होंने एक फाइनेंसर पर आरोप लगाया है कि उसने युवक को मारकर नहर में फेंका। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम जतिन था। वह पानीपत कोर्ट में काम करता था। उसकी शादी दो साल पहले हुई थी और उसकी एक 11 माह की बेटी भी थी। जतिन ने 29 मार्च को घर से जाने की बात कही, उसने कहा कि उसे फाइनेंस प्रिंस से मिलने जाना है। उसके बाद से जतिन घर नहीं लौटा और न उससे फोन पर संपर्क हुआ।
बाद में परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट देते हुए पुलिस को सूचित किया। उसके भाई ने बताया कि जतिन को फाइनेंसरों की ओर से दबाव बनाया जा रहा था और प्रिंस भी फाइनेंस काम करता था। 29 मार्च को जतिन का फोन आया था, उसके बाद उसने घर से बाहर निकला और उसके बाद उसकी कोई खबर नहीं आई। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 3 मार्च को जतिन का शव नहर में मिला।