Panipat के इसराना क्षेत्र के गांव नौल्था में शराब ठेका नहीं खोलने पर ठेकेदार के साथ मारपीट और ठेके में लूटपाट करने का मामला सामने आया है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में सुरेंद्र ने बताया कि उसने गांव नौल्था में शराब का ठेका पार्टनरशिप में लिया हुआ है। कल रात जब वह अपने ठेके के बाहर बैठा था, तभी वहां पर एक युवक आया और कहां कि एक पेटी शराब की लेनी है। मैनें कहा कि चुनाव के कारण ठेके बंद है। जिसके बाद गुस्से में उस युवक ने कहा थोड़ी देर रूक जा हम ठेके को ही लूट लेते हैं। कुछ देर के बाद वह अपने चार-पांच साथियों के साथ आया और हथियार के साथ मुझ पर हमला कर दिया।
चाकू से कमर में वार
जब मैनें रोकने की कोशिश की तो मेरी उंगली कट गई। पीछे से एक युवक ने कहा कि इसे जान से मार दो। तभी उसके दूसरे साथी ने मुझ पर चाकू से वार कर दिया, जो सीधा जाकर मेरी कमर में लगा। उन बदमाशों ने ठेके का शटर उखाड़ने की कोशिश की, जब वह नहीं उखड़ा तो वहां पर खड़ी कार का शीशा तोड़ दिया। साथ ही मेरा फोन भी तोड़ दिया और मेरी जेब से 2000 रूपए भी ले गए। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।