Panipat : इसराना विधानसभा के गांव मतलोडा में संपूर्ण वाल्मीकि जन उद्धार संगठन द्वारा DSC अधिकार बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता रोशन बिडलान(Roshan Bidlan) संस्थापक एवं अध्यक्ष संपूर्ण वाल्मीकि जन उद्धार एवं DSC अधिकार सभा ने की बैठक में मास्टर कृष्ण डूम मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। वंचित अनुसूचित जातियों के हक अधिकारों को लेकर बैठक के माध्यम से शिक्षा चिकित्सा रोजगार राजनीतिक हिस्सेदारी जैसे अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसको लेकर हरियाणा सीएम सैनी(CM Saini) और केंद्रीय मंत्री खट्टर से प्रतिनिधिमंडल मुलाकाल करेगा।
बैठक के माध्यम से संपूर्ण वाल्मीकि जन उद्धार संगठन के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोशन बिडलान(Roshan Bidlan) ने कहा कि संविधान के अनुसार वंचित अनुसूचित जातियों को हक अधिकार नहीं मिल पा रहा। जिस कारण वंचित अनुसूचित वर्ग आर्थिक और राजनैतिक दृष्टिकोण से काफी पिछड़ा हुआ है। हरियाणा सरकार को वंचित अनुसूचित जातियों के उज्जवल भविष्य के बारे में सोचते हुए सरकारी नौकरियों में हिस्सेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और राजनीतिक हिस्सेदारी भी देनी चाहिए। 1966 में हरियाणा को अलग राज्य बनाया गया था, तब से आज तक 57 साल में समस्त वंचित अनुसूचित जातियों को आंकड़ों के अनुसार ना ही तो सरकारी नौकरियां प्राप्त हुई और न ही राजनीतिक हिस्सेदारी मिल पाई है।
हरियाणा में सभी राजनीतिक दलों ने वंचित अनुसूचित जातियों के साथ धोखा किया है। जिस कारण वंचित अनुसूचित जातियों के लोग भाजपा से काफी नाराज हैं। बैठक को संबोधित करते हुए रोशन बिडलान ने कहा कि आज अपने वोट के अधिकार को लेकर वंचित अनुसूचित वर्ग जाग चुका है, इसलिए अपने हक अधिकारों की मांगों को लेकर विशेषकर वंचित अनुसूचित जातियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण लागू करवाने यानि शिक्षा की तर्ज पर सरकारी नौकरियों DSC लागू करवाने को लेकर संपूर्ण वाल्मीकि जन उद्धार संगठन DSC समाज के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी व करनाल लोकसभा सांसद केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाकात करेगा। वंचित अनुसूचित जातियों के लिए सरकारी नौकरियों में आरक्षण लागू करवाकर रहेगा।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर मास्टर कृष्ण डूम, सुभाष कबीरपंथी राष्ट्रीय अध्यक्ष संत कबीर सेवा संस्था, जय किशन मोगा प्रधान खटीक समाज पानीपत,भववीचंद सरपंच प्रदेश उपाध्यक्ष,एडवोकेट इंद्रपाल डूम, प्रदेश उपाध्यक्ष सतबीर झंझोट संपूर्ण वाल्मीकि जन उद्धार,जिला उपाध्यक्ष दिलबाग गहलोत,दर्शन बिडलान समाज सेवी,जिला सचिव अमरपाल गहलोत,सुरेश बिडलान कोषाध्यक्ष, जोगिंदर वाल्मीकि हल्का सफिदो अध्यक्ष,कालूराम कार्यवाहक अध्यक्ष जींद, एडवोकेट रविश कागडा कानूनी सलाहकार, एडवोकेट जितेन्द्र छजलानीया कानूनी सलाहकार,सुरेंद्र , ईशम सिंह जलमाना कार्यवाहक अध्यक्ष पानीपत,राजू नन्हेडा,सलीम डूम, रमेश चंदेल आदि सदस्यगण मुख्य रूप से मौजूद रहे ।