youth and children are bathing in the canal

Haryana News : गर्मी से निजात पाने के लिए मौत की छलांग, जान जोखिम में डाल रहे युवा और बच्चे, सरेआम प्रशासन के आदेशों की धज्जियां

पानीपत

Haryana News : (समालखा से अशोक शर्मा की रिपोर्ट) गर्मी से राहत पाने के लिए युवा और बच्चे नहरों में कूदकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। पानीपत के खंड समालखा के गांव नरायणा के पास से गुजर रही दिल्ली पैरलल नहर पर बने पुल से बच्चे और युवा अपनी जान जोखिम में डालकर नहर में कूदकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। हालांकि इन्हें रोकने टोकने वाला कोई नहीं है। बता दें कि नहरों में रोक के बावजूद युवा और बच्चे सरेआम आदेशों की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं।

गौरतलब है कि भीषण गर्मी के चलते बच्चे समूह बनाकर नहर में अठखेलियां करते नजर आ रहे हैं। पुल के ऊपर से छलांग लगाना इसके लिए मजाक सा बन गया है। बच्चे पुल से आपस में हाथ पकड़कर छलांग लगाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में अगर कोई भी दुर्घटना घट जाती है तो इसका जवाब देने वाला कोई नहीं है। युवाओं और बच्चों की इन हठखेलियों से हमेशा दुर्घटना होने का घटने का अंदेशा बना रहता है। जिले में हादसों की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने आमजन को जागरूक करते हुए निर्देश दिए हुए हैं कि नहर में नहाने पर पूर्ण रूप से पाबंदी है, लेकिन इसके बावजूद युवा और बच्चे अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

नहर 1

बता दें कि दिल्ली पैरलल नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण कोई भी दुर्घटना घटने का अंदेशा बना रहता है। सुबह करीब 10 बजे गांव नरायणा के पास दिल्ली पैरलल नहर में कुछ बच्चे और युवा पुल के ऊपर स्टंट करते हुए नहर में छलांग लगते दिखाई दे रहे थे। वहीं कुछ बच्चे नहर में डुबकी लगाकर गर्मी से निजात पा रहे थे। मगर इन बच्चों को रोकने वाला कोई नहीं था।

Whatsapp Channel Join

नहर 2

अगर इन बच्चों को नहर में कूदने से नहीं रोका गया तो कोई भी बड़ी घटना घट सकती है। बता दें कि इस मामले को लेकर एडीसी पंकज यादव ने नहरी विभाग के अधिकारी को बुलाकर नहर में नहाने वाले बच्चों पर निगरानी रखने और पाबंदी लगाने के आदेश दिए थे, ताकि किसी भी अनहोनी घटना को होने से रोका जा सके।

नहर 3

अन्य खबरें