Shyam Ras Seva Samiti

Panipat में श्री श्याम नाम की रसधारा में 31 मार्च को डुबकी लगाएंगे श्रद्धालु, Shyam Ras Seva Samiti हर्षोल्लास से मनाएगी तृतीय श्री श्याम वंदना महोत्सव

पानीपत

Panipat : श्री खाटू श्याम प्रभु जी का तृतीय श्री श्याम वंदना महोत्सव 31 मार्च को बड़ी धूमधाम से पानीपत के सैक्टर 13-17 दशहरा ग्राउंड (यमुना एन्कलेव के सामने) में श्याम रस सेवा समिति(Shyam Ras Seva Samiti) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसको लेकर वीरवार को समिति पदाधिकारियों द्वारा प्रैसवार्ता का आयोजन किया गया।

प्रैसवार्ता में समिति पदाधिकारियों अमित राज गुप्ता, मुकेश बंसल, संजय बंसल, गंगा राम मंगला, राजकमल गर्ग, संजय जैन, तरसेम सिंगला सुशील गोयल, ईश्वर गोयल, संदीप गर्ग, शिशपाल गर्ग, संजीव गुप्ता बॉबी, गौरव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 4 बजे से प्रभु इच्छा तक श्री श्याम प्रभु का गुणगान भजनों के माध्यम से देश के सुप्रसिद्ध सुरीले भावनाओं के सभी श्याम प्रेमियों को श्री श्याम प्रभु के भजनों के आनंद में भजनों की गंगा में डुबकी लगाएंगे।

Shyam Ras Seva Samiti - 3

पानीपत के सभी श्याम भक्तों आशीर्वाद देने और श्री श्याम प्रभु के भजन सुनाने श्री खाटू धाम मन्दिर राजस्थान के मुख्य महंत मोहनदास महाराज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। वहीं कलाकार प्रमोद त्रिपाठी मुंबई से, पूजा नथाणी कोलकात्ता से, निर्मल शर्मा बरेली से, पानीपत से भजन गायक आशु वर्मा प्रभु का गुणगान करेंगे। वहीं श्री श्याम बाबा के संकीर्तन में श्याम बाबा का विशेष आशीर्वाद बाबा की मोर छड़ी द्वारा सभी भक्तों को दिया जाएगा। श्री श्याम प्रभु का कलकत्ता के फूलों से भव्य सुन्दर शृंगार होगा, सभी भक्तों पर केसर के इत्तत्र का छिड़काव होगा। वहीं शुद्ध चांदी के 4 लड्डू गोपाल झूले में झूलते हुए लक्की कूपन ड्रा दिए जाएंगे।

Shyam Ras Seva Samiti - 4

ये अतिथि करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

अमित राज गुप्ता ने बताया कि श्री श्याम प्रभु जी की अखंड रसोई में सभी श्याम प्रेमियों के लिए अमृततुल्य भंडारा प्रसाद पाएंगे और संकीर्तन में स्वामी मुक्तानंद महाराज का परम सानिध्य एवं आशीर्वाद मिलेगा। ज्योत प्रज्वलन शकुन्तला गुप्ता द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि के रूप में पंकज बंसल, पूर्व पार्षद विजय जैन, पूर्व विधायिका रोहिता रेवड़ी एवं समाजसेवी सुरेंद्र रेवड़ी द्वारा शिरकत की जाएगी। वहीं संस्कार भारती के क्षेत्रीय प्रमुख विजय कुमार, मंत्री महिपाल ढांडा, डॉ. अर्चना गुप्ता प्रदेश महामंत्री भाजपा, राजेश गोयल राष्ट्रीय विचारकर एवं चिन्तक, बिमल बंसल सदस्य जिला कष्ट निवारण समिति, संजय अग्रवाल पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहेंगे।

Shyam Ras Seva Samiti - 2