लोकसभा चुनाव को भय मुक्त, निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने और कानून एवं व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक क्राइम संदीप के नेतृत्व में शनिवार को जिला पुलिस(District Police) व अर्धसैनिक बल(Paramilitary Force) के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से थाना इसराना, थाना मतलौडा व थाना सदर क्षेत्र में फ्लैग मार्च(Flag March) निकालकर संदेश(Message) दिया।
बता दें कि फ्लैग मार्च गांव इसराना से शुरू होकर, बांध, बुआना लाखु, शाहपुर, कारद, भाऊपुर, नैन, भंडारी, औसर, मतलौडा, नारा, जोशी, माजरा, कवि, धर्मगढ, रैर, बाल जाटान, ददलाना, रजापुर, कचरौली, बाबरपुर व बड़ौली गांव से होकर निकला। इस दौरान सीआरपीएफ कंपनी की कमाडर इंस्पेक्टर अंजू त्यागी, थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज, थाना मतलौडा प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष व थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश भी मौजूद रहे। जिन्होंने ग्रामीणों से संवाद कर उनसे निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने व निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान(Vote) करने के लिए अपील की। उप पुलिस अधीक्षक संदीप ने बताया कि फ्लैग मार्च कानून व्यवस्था बनाने का एक हिस्सा है।

हम सब का यह दायित्व है कि कानून का पालन करें और निष्पक्ष व भय रहित चुनाव संपन्न करवाएं। चुनाव का शांतिपूर्ण निपटान करवाना सबकी जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दे और शरारती व असामाजिक तत्व व गड़बड़ी फैलाने वाले व नशा तस्करों की सूचना पुलिस को दे। सूचना देने वाले की पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।