Panipat में एक ओर ठगी का मामला सामने आया है। पिड़ित युवक से करीब 10 लाख 74 हजार की ठगी की गई है। जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार यह धोखेबाजी अहर गांव में स्थित एक निजी अस्पताल के मालिक के साथ की गई है। पुलिस को दी शिकायत में डॉ. नफे सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले वह लोन की किस्त भरने के लिए बैंक में गया था। जब मैनें अपना बैंक बैलेंस चेक करवाया तो उसमें बहुत ही कम पैसे थे। इसके बाद बैंक कर्मचारी ने बताया कि उनके खाते से अलग-अलग ट्रांजैक्शन में करीब 10 लाख 74 हजार रुपए डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके निकाले गए हैं। पैसे निकालने की प्रकिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू हुई थी। इसके बाद पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी उसी के अस्पताल में काम करने वाले दो कंपाउंडर ने की है। जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।