सीआईए थ्री पुलिस टीम ने सैक्टर 13/17 की पार्किंग में कार सवार एक नशा तस्कर को 21 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान संदीप उर्फ सेंडी निवासी वार्ड नंबर 12 सफीदों हाल काबड़ी रोड अर्जुन नगर के रूप में हुई।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को गश्त व जांच पड़ताल के दौरान टोल प्लाजा के पास मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली की सतीश निवासी अर्जुन नगर मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा करता है। सतीश बरेजा कार में सवार होकर मादक पदार्थ बेचने के लिए सेक्टर 13/17 की मार्केट की पीछे वाली पार्किंग में आने वाला है।
सूचना को पुख्ता मानते हुए पुलिस टीम ने सेक्टर 13/17 मार्केट की पीछे वाली पार्किंग में पहुंचकर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात जीटी रोड की तरफ से आई एक सफेद रंग की बरेजा कार आकर पार्किंग में रूकी। पुलिस टीम ने कार सवार युवक को काबू कर पूछताछ की तो युवक ने अपनी पहचान संदीप उर्फ सेंडी पुत्र पूर्ण सिंह निवासी वार्ड नंबर 12 सफीदों हाल काबड़ी रोड अर्जुन नगर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मेजिस्ट्रेट संजीव कुमार की मौजूदगी में युवक की तलाशी ली तो उसकी पहनी हुई निकर की जेब से हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन का वजन करने पर 21 ग्राम पाया गया।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह काफी समय से मादक पदार्थ बेचने का अवैध धंधा कर रहा है। उसके खिलाफ पहले भी जीन्द व अन्य जिलों में मादक पदार्थ तस्करी के कई मुकदमें दर्ज है। आरोपी उक्त मामलों में जेल से बेल पर बाहर आया हुआ है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया वह 15 जुलाई को नागालैंड के दीमापुर से बाबूलाल नाम के एक युवक से 25 ग्राम हेरोइन कम कीमत पर खरीद कर लाया था। जिसमें से 4 ग्राम हेरोइन उसने राह चलते अज्ञात युवकों को बेच दी।
शनिवार को बची 21 ग्राम हेरोइन को बेचने के लिए वह सेक्टर 13/17 मार्केट की पार्किंग में ग्राहक कि फिराक में आया था। इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस ने आरोपी कब्जे से बरामद हेरोइन को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 13/17 में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर गहनता से पूछताछ करने व नशा सप्लायर आरोपी बाबूलाल को काबू करने के लिए पुलिस ने रविवार को आरोपी संदीप उर्फ सेंडी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 7 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।