New Project 70

Electrical Trades Association ने की बैठक, UK Ex DGP Ashok Kumar होंगे समारोह में Chief Guest : Narendra Jain

पानीपत

इलेक्ट्रिकल ट्रेड्स एसोसिएशन(Electrical Trades Association) पानीपत के 4 मई के डायरी विमोचन समारोह को लेकर एसोसिएशन की कार्यकारणी की एक मीटिंग आज रेलवे रोड पर हुई। जिसमें डायरी विमोचन समारोह की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई।

इस अवसर पर एसोसिएशन प्रधान नरेंद्र जैन(Narendra Jain) ने बताया कि यह कार्यक्रम इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्स एसोसिएशन पानीपत का वार्षिक सम्मेलन तो है, साथ में इसी दिन एसोसिएशन की बहु प्रतीक्षित डायरी का विमोचन भी होगा। डायरी का विमोचन समारोह के मुख्य अतिथि(Chief Guest) हरियाणा स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय, राई वाइस चांसलर अशोक कुमार करेंगे। उन्होंने बताया कि अशोक कुमार पूर्व में उत्तराखंड प्रदेश के डीजीपी(UK Ex DGP Ashok Kumar) रह चुके हैं और अब हरियाणा में अपनी सेवा दे रहे हैं।

एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र जैन(Narendra Jain) ने बताया कि समारोह में प्रवेश सिर्फ सदस्यगण और आमंत्रित मेहमानो का ही रहेगा। मीटिंग में मुख्य तौर से अमित शर्मा, सूरज बत्रा, नरेंद्र गांधी, योगेश गोयल, अशोक मनुजा, रॉबिन गर्ग, पंकज जैन, विकास जैन, मुकेश गुप्ता, गोविंद बठला, मनु महाजन, श्याम सुंदर जैन, देवेंद्र जैन सहित सभी 25 सदस्य उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें