Ban on old petrol-diesel vehicles

Haryana-Punjab and Himachal के वाहन चालकों की पानीपत में एंट्री बंद, अब सड़कों पर नहीं चलेंगे Petrol-Diesel के पुराने वाहन, सरकार के निर्देशों पर पुलिस प्रशासन सख्त

पानीपत

Haryana-Punjab and Himachal के वाहन चालकों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है। पानीपत के डीएसपी धर्मबीर खर्ब का कहना है कि अब 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन व 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाहन करनाल से आगे नहीं ले जा सकेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार की पॉलिसी और निर्देशों के तहत पुलिस प्रशासन अब सख्ती से निपटेगा।

बता दें कि इसके अलावा पानीपत जिले के लोगों के लिए भी अब मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। डीएसपी धर्मबीर खर्ब ने लोगों से आह्वान किया है कि 10 वर्ष पुराने डीजल वाहन और 15 वर्ष पुराने पेट्रोल वाले वाहन सड़क पर लेकर न निकलें। उन्होंने बताया कि अब से पानीपत में पुराने वाहनों की एंट्री पर मनाही रहेगी। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और हिमाचल के लोग करनाल से होकर पानीपत से होते हुए दिल्ली में एंट्री करते हैं। इन राज्यों के लोगों को दिल्ली जाने के लिए नई गाड़ियों का इस्तेमाल करना पड़ेगा। हालांकि करनाल तक सभी वाहन चल सकते हैं।

डीएसपी धर्मबीर खर्ब पानीपत

डीएसपी धर्मबीर खर्ब का कहना है कि यह आदेश ऊपर से आया है। बता दें कि जिला पानीपत दिल्ली एनसीआर में शामिल हो गया है। इसी कारण सरकार की ओर से यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस प्रशासन की ओर से भी समय-समय पर लोगों को जागरुक किया जा रहा है।

Whatsapp Channel Join

वाहन 1

साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि 10 और 15 साल पुराने वाहनों को सड़कों पर ना चलाएं। डीएसपी ने कहा कि अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उनके वाहनों को इंपाउंड किया जाएगा।

वाहन