पर्दाफाश

Panipat में नकली बेडशीट बनाने वाली फैक्ट्री का पर्दाफाश, खुलासा होने पर मालिक हुआ फरार

पानीपत

Panipat में एक फैक्ट्री में नकली बेडशीट बनाने का मामला सामने आया है। पुलिस को शिकायत मिलने पर छापेमारी की गई, जहां एक फैक्ट्री में वेलस्पन लिविंग कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर नकली बेडशीट बनाई जा रही थीं। फैक्ट्री के मालिक ने मौके से फरार होकर मामले को और जटिल बना दिया।

पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में नकली माल बरामद किया और आरोपी के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। प्राइम आईपीआर कंपनी के इन्वेस्टिगेटर नितिन कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें उन्होंने बताया कि पानीपत के चांदनी बाग इलाके के उग्राखेड़ी गांव में रमन मल्होत्रा नामक व्यक्ति अपनी फैक्ट्री में वेलस्पन लिविंग कंपनी की नकल कर रहा था।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए मौके पर छापेमारी की और फैक्ट्री में नकली बेडशीट और 400 पीस लेबल कागज बरामद किए।फैक्ट्री के मालिक रमन मल्होत्रा से कागजात मांगे गए, लेकिन वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फिलहाल उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने फैक्ट्री से 56 चादर और 400 नकली लेबल कागज बरामद किए हैं। शिकायत के आधार पर पुलिस ने रमन मल्होत्रा के खिलाफ कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।

अन्य खबरें