SDM Jyoti Mittal

Panipat में पराली नहीं जलाने पर किसानों को 1 हजार रूपए का इनाम, निर्देश ना मानने पर जेल

पानीपत

Panipat: इसराना की एसडीएम ज्योति मित्तल ने किसानों को पराली नहीं जलाने के निर्देश जारी किए हैं। पराली नहीं जलाने पर किसानों को प्रति एकड़ के रूप में एक हजार रूपए दिए जाएगें, अगर किसान निर्देशों का उल्लंघन करता है तो उन्हें सजा के रूप में जेल भी हो सकती है।

हाल ही में हुई एक प्रेस वार्ता में एसडीएम ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार किसानों को पराली जलाने पर रोक है। ज्योति मित्तल ने किसानों से आग्रह किया जाता है कि कोई भी किसान पराली न जलाए। पराली जलाने से वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ जाती है। जिससे बड़े बुजुर्गों को सांस लेने में समस्या उत्पन्न होती है। साथ ही उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है।

उन्होंने कहा कि अगर कोई किसान पराली जलाता है तो उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी, जिसमें उसको जेल और जुर्माना भी हो सकता है। अगर कोई पराली नहीं जलाता तो उस किसान का उत्साह बढ़ाने के लिए उसको 1000 रुपए प्रति एकड़ के रूप में दिए जाऐगें। ज्योति मित्तल ने ग्रामीणों से भी आह्वान किया कि जो किसान पराली जलाता हुआ मिले तो इसकी शिकायत जिला प्रशासन को दें, ताकि उसके ऊपर सख्त कार्यवाही की जा सके। इसलिए सभी से आह्वान है कि कोई भी पराली ना जलाएं।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..